मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic holds bat and Steve Smith tennis racket in Australian open
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (17:26 IST)

ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविक ने खेला क्रिकेट, स्टीव स्मिथ ने टेनिस (Video)

Novak Djokovic
खेल जगत के बड़े सितारे अपने खेल के अलावा दूसरे खेलों में भी दिलचस्पी लेना चाहते हैं। इसका एक उदाहरण गुरुवार को दिखा जब टेनिस के सबसे सफल सितारे सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने क्रिकेट में हाथ आजमाया।
यह गुदगुदाते दृश्य ऑस्ट्रेलिया में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दिखे। जोकोविक ने आज टेनिस की जगह बल्ला थामा, हालांकि पहली गेंद पर वह बल्ले को नहीं छू सके। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने बल्ले की जगह टेनिस रैकेट ले लिया और बल्ले की तरह ही अगली गेंद खेली।

इस बार उन्होंने गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया। इस पर पूरा स्टेडियम ठहाके मारकर हंसने लग गया।दूसरा मौका तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बल्ले को छोड़कर टेनिस रैकेट पकड़ा और जोकोविच के साथ ही कुछ शॉट्स खेले।
इस शॉट में स्टीव स्मिथ ने जोकोविक को भी हैरान कर डाला और ग्रैंड स्लैम विजेता ने स्टीव स्मिथ की ताली बजाकर हौसला अफजाई की। यह दोनों ही वीडियो आज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हए।
ये भी पढ़ें
Cricket News - T20I में लौटे विराट तो खुश हुए डीविलियर्स, दोस्त के लिए यह बोले एबी