गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australia beat Finland 2-0 to reach second successive final
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 नवंबर 2023 (17:05 IST)

ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड को हराकर Davis Cup Final में पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड को हराकर Davis Cup Final में पहुंचा - Australia beat Finland 2-0 to reach second successive final
Australia beat Finland  Davis Cup Final : एलेक्स डी मिनौर (Alex de Minaur) और एलेक्सी पोपिरिन (Alexei Popyrin) ने स्पेन के मलागा में एकल मुकाबले में फिनलैंड को 2-0 से हराते हुए ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे वर्ष डेविस कप फाइनल में पहुंचा दिया। (Australia vs Finland Davis Cup final)
 
शुक्रवार को यहां खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में Alexei Popyrin ने Otto Virtanen को 7-6 (5), 6-2 से हराया, इससे पहले डी मिनौर (De Minaur) ने एमिल रुसुवुओरी (Emil Ruusuvuori) को 6-4, 6-3 से हराया।
 
मैच के बाद डी मिनौर ने कहा, “हमारे लिए यह कप प्राथमिकता है, हम गर्व और जुनून के साथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2003 में टूर्नामेंट जीता था।
 
रविवार के फाइनल में सर्बिया और इटली (Serbia vs Italy) के बीच विजेता के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
मैंने ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी, मार्नस लाबुशेन ने की इस खिलाड़ी की तारीफ़