शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB De Villiers elated with Virat Kohli back into the national side for T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (15:31 IST)

Cricket News - T20I में लौटे विराट तो खुश हुए डीविलियर्स, दोस्त के लिए यह बोले एबी

T20I टीम में विराट के चयन से हैरान नहीं हूं : डिविलियर्स

Virat Kohli
  • अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी दो मैच खेलेंगे विराट कोहली
  • कोहली ने आखिरी टी20 नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ T20I WC सेमीफाइनल में खेला था
  • डिविलियर्स से किसी IPL टीम ने मेंटोर बनने के लिये संपर्क नहीं किया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अपने दोस्त विराट कोहली के टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना से तनिक भी हैरान नहीं है और उनका कहना है कि विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का प्रबंधन बखूबी किया है।कोहली ने आखिरी टी20 नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये वापसी की है और आखिरी दो मैच खेलेंगे।

डिविलियर्स ने यहां चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान PTI (भाषा) से कहा ,‘‘ मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। मैं विराट और रोहित के लिये बहुत खुश हूं। आप टी20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं।’’यहां दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में कमेंटेटर की भूमिका में मौजूद डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार टी20 खेल रहे हैं।’’

उनका मानना है कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें विश्व कप टीम में जगह देने का फैसला सही है।उन्होंने कहा ,‘‘ अपने कैरियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है। आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे विश्व कप जितायेंगे।’’
डिविलियर्स ने विराट के बारे में कहा ,‘‘विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है। मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा और जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई, मैने खेल से संन्यास ले लिया।’’उन्होंने कहा ,‘‘ उसने जीवन में परफेक्ट संतुलन बना रखा है। वह परिवार के साथ काफी समय बिताता है। उसने अपने कैरियर का प्रबंधन भी बखूबी किया है जो मैं अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सकता।’’

न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट पांच सत्र में खत्म होने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे तो यह सामान्य पिच लगी। पहले दिन वह ऐसी ही जीवंत पिच होती है । इसके बाद आसान होती जाती है। मुझे लगता है कि पहले दिन दोनों टीमों की रणनीति ही गलत थी जिससे उन्हें परेशानियां आई।’’


लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे डिविलियर्स से किसी आईपीएल टीम ने मेंटोर या सलाहकार बनने के लिये संपर्क नहीं किया जो हैरानी की बात है।उन्होंने कहा ,‘‘ मैने किसी से बात नहीं की है और न ही मुझसे किसी ने संपर्क किया। मुझे आरसीबी में किसी भी खिलाड़ी को मार्गदर्शन देकर खुशी होगी।’’