• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal returns to the court with an emphatic victory over third seeded Thiem
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (17:38 IST)

1 साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी और राफेल नडाल ने आसान जीत से की Australian Open की शुरुआत

1 साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी और राफेल नडाल ने आसान जीत से की Australian Open की शुरुआत - Rafael Nadal returns to the court with an emphatic victory over third seeded Thiem
बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल ने दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी डोमिनिक थिएम को 7 . 5, 6 . 1 से हराकर इस वर्ष में पहली जीत दर्ज की।पिछले साल जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने के बाद से नडाल ने कोई एकल मैच नहीं खेला है।

सैतीस वर्ष के नडाल ने पहले सेट में सिर्फ छह सहज गलतियां की और तीन ही अंक गंवाये। उन्होंने 89 मिनट में यह मुकाबला जीता । कूल्हे की चोट के कारण लंबे रिहैबिलिटेशन के बाद लौटे नडाल यहां वाइल्ड कार्ड पर खेल रहे हैं।

अन्य मैचों में जर्मनी के यानिका हांफमैन ने पांचवीं वरीयता प्राप्त सेबेस्टियन कोरडा को 7 . 5, 6 . 4 से मात दी।महिला वर्ग में 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता सोफिया केनिन ने 113वीं रैंकिंग वाली एरिना रोडियोनोवा को 7 . 5, 7 . 6 से हराया।
मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि अगले सत्र में क्या होगा: नडाल

ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों में जुटे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा कि मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि अगले सत्र में क्या होगा।नडाल ने सवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, “यह कहने में समस्या यह है कि यह मेरा आखिरी सत्र होने जा रहा है, मैं यह अनुमान नहीं लगा सकता कि भविष्य में शत प्रतिशत क्या होगा।”

22 बार के चैंपियन और दोहरे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने कहा, “मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि अगले छह महीनों में मैं कैसा रहूंगा।” उन्होंने कहा, “मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि क्या मेरा शरीर मुझे टेनिस का उतना आनंद लेने की अनुमति देगा जितना मैंने पिछले 20 वर्षों में लिया है। मुझे नहीं पता कि मेरा शरीर मुझे प्रतिस्पर्धी होने की अनुमति देगा या नहीं।”

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हम यहां है, मैं नहीं जानता कि क्या होने वाला है। एकमात्र बात यह है कि मैं खुश हूं कि मैं पेशेवर दौरे पर फिर से वापस आने की स्थिति में हूं। आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है। मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि क्या होगा।”
ये भी पढ़ें
338 रन! ऑस्ट्रेलिया की लड़कियों ने भारत को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य