• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England won the toss and decided to bat first against india ind vs eng 1st test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (12:14 IST)

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

IND vs ENG Test Match
INDvsENG Test Series Toss Updates :  इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में गुरूवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।
 
इंग्लैंड टीम में टॉम हार्टली डेब्यू करेंगे और टीम तीन विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ उतरी है । तेज गेंदबाजी का जिम्मा मार्क वुड (Mark Wood) संभालेंगे ।
 
भारतीय टीम में स्पिन का दारोमदार रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर होगा जिन्हें कुलदीप यादव पर तरजीह दी गई है ।
 
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने कहा 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे यह भारत की टिपिकल स्थितियाँ हैं, आप निश्चित नहीं होते कि आपको यहाँ से क्या मिलने वाला है। हम बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे।' तैयारी वाकई बहुत अच्छी रही है. हम जानते हैं कि भारत न सिर्फ हमारे लिए बल्कि यहां आने वाली हर टीम के लिए चुनौती पेश करता है। वे अविश्वसनीय रूप से सफल टीम हैं। हमने हार्टले को पदार्पण कराया है, रेहान अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें नेतृत्व करने के लिए जैक लीच के रूप में एक महान नेता मिला है। मुझे सभी पर पूरा भरोसा है. हमने एक ऐसी XI चुनी जिसके बारे में हमें लगा कि यह हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका देगी। वुडी वह एक्स-फैक्टर गेंदबाज हैं।'
 
 
भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा 'हम भी बल्लेबाजी करते. पिच सूखा लग रहा है. चाहे हम पहले गेंदबाजी करें या बल्लेबाजी करें, हमारे पास कौशल है और हमारे पास हमारे लिए काम करने के लिए खिलाडी हैं। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।' एक अच्छी श्रृंखला, मैं पहली बार खेल रहा हूँ - पाँच टेस्ट मैच। लोग उत्साहित हैं. यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। हम पहले भी इन परिस्थितियों में खेल चुके हैं।' हम जानते हैं कि क्या अपेक्षा करनी है और हमें क्या करने की आवश्यकता है, यह सब आपके कौशल को क्रियान्वित करने, खुद का समर्थन करने और अवसर का लाभ उठाने के लिए पर्याप्त बहादुर होने के बारे में है।

हमारे पास तीन स्पिनर और दो सीमर हैं-बुमराह, सिराज, अक्षर, अश्विन और जड़ेजा। यह कठिन था (कुलदीप यादव को बाहर रखना), हमने इसके बारे में बहुत सोचा। अक्षर, जब भी खेला है, अच्छा प्रदर्शन किया है और इन परिस्थितियों में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करता है। पिछली बार जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे तो उन्होंने काफी अच्छा स्कोर बनाया था। संभवतः यही कारण है कि हम अक्षर के साथ गए।
 
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें इस प्रकार है:-

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड टीम : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच।