गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. No malice in altercation between Siraj and Head it was accidental says Ricky Ponting
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (15:43 IST)

सिराज और हेड के बीच विवाद में कोई दुर्भावना नहीं: पोंटिंग

सिराज और हेड के बीच विवाद में कोई दुर्भावना नहीं: पोंटिंग - No malice in altercation between Siraj and Head it was accidental says Ricky Ponting
Ricky Ponting on Mohammed Siraj-Travis Head : रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि भारत के मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर हुए विवाद में ‘शुरुआत में कोई दुर्भावना नहीं थी’ और उन्होंने एडीलेड में दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन हुई इस बहस को ‘आकस्मिक’ करार दिया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया जिसके बाद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया।
 
भारतीय तेज गेंदबाज सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई जबकि दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया।


 
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा, ‘‘अब पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि जिस तरह से यह सब हुआ वह आकस्मिक था। मुझे नहीं लगता कि शुरुआत में कोई दुर्भावना थी।’’
 
हेड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’ लेकिन भारतीय गेंदबाज ने तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले इस दावे से इनकार किया।
 
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि ट्रेविस ने कहा है कि उसने शुरुआत में कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’। सिराज बेशक डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का लगने से खुश नहीं था।’’
 
पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने हेड को आउट करने पर सिराज की प्रतिक्रिया को उन स्थितियों से जोड़ा जिसमें गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि रोहित (शर्मा) को इन तेज गेंदबाजों से ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद होगी। जब वे दबाव में होते हैं और उनके खिलाफ शॉट लगते हैं और फिर उन्हें एक विकेट मिलता है तो आप उम्मीद करते हैं कि जोश के साथ खेलेंगे।’’
 
पोंटिंग ने कहा कि यह घटना ‘इतनी बड़ी बात नहीं थी’। उन्होंने कहा कि अंपायर उन गेंदबाजों के प्रति सख्त होते हैं जो बल्लेबाजों को इस तरह विदाई देते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह इतनी बड़ी बात नहीं थी। मैं उस समय कमेंट्री बॉक्स में था। जैसे ही मैंने विदाई देते हुए देखा तो मैं सिराज के लिए चिंतित हो गया।’’
 
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि अंपायर ऐसी चीजों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। अंपायर और रेफरी को ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए विदाई देते हुए देखना पसंद नहीं है।’’
 
पोंटिंग ने हालांकि इस घटना को अधिक तवज्जो देने से इनकार करते हुए कहा कि सिराज और हेड दोनों ने बाद में टेस्ट मैच में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की