गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mark Taylor urges senior India teammates to address Siraj’s premature celebrations
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (15:22 IST)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, सिराज को वक्त से पहले जश्न मनाने से रोके भारत

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, सिराज को वक्त से पहले जश्न मनाने से रोके भारत - Mark Taylor urges senior India teammates to address Siraj’s premature celebrations
India vs Australia Mohammed Siraj Travis Head : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) का मानना ​​है कि मोहम्मद सिराज में अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना समय से पहले विकेट लेने का जश्न मनाने की प्रवृत्ति है और भारतीय टीम में उनके सीनियर साथियों को इस मुद्दे पर इस तेज गेंदबाज से बात करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बुरा लगता है।
 
टेलर ने कहा कि सिराज को जब लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आउट कर दिया है तो वह अंपायर का फैसला आने से पहले ही जश्न मनाने के लिए अपने साथियों की तरफ दौड़ पड़ते हैं।
 
टेलर ने नाइन न्यूज़ से कहा,‘‘जहां तक मोहम्मद सिराज का सवाल है तो मैं चाहूंगा कि उनकी टीम के सीनियर साथी उनसे बात करें। ट्रैविस हेड के साथ जो हुआ उसके बारे में इतना नहीं, बल्कि इस चीज को लेकर उनसे बात की जानी चाहिए कि जब उन्हें लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आउट कर दिया है तो वह अंपायर का फैसला देखने के लिए पलटते नहीं है और जश्न मनाना शुरू कर देते हैं। मुझे लगता है कि यह उनके और खेल के लिए अच्छा नजारा नहीं होता है।’’


उन्होंने कहा,‘‘मुझे उसका जोश पसंद है, मुझे उसका प्रतिस्पर्धी स्वभाव पसंद है, मुझे यह तथ्य पसंद है कि हमारे पास वास्तव में एक अच्छी श्रृंखला चल रही है, लेकिन खेल का सम्मान भी है जिसे बनाए रखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि सीनियर साथियों के साथ बात करने से उसे इस चीज को समझने में मदद मिलेगी।’’
 
एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हेड से संक्षिप्त बहस करने के बाद सिराज चर्चा का विषय बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर पांच मैच की श्रृंखला 1–1 से बराबर की। सिराज पर इसके लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा।
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच (Simon Katich) का मानना है कि सिराज के दिमाग ने कुछ देर के लिए काम नहीं किया और इस भारतीय तेज गेंदबाज को बाद में इसका पछतावा भी हुआ।
 
कैटिच ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि सिराज ने तब दिमाग से काम नहीं लिया। खेल में इस तरह के व्यवहार की कोई जरूरत नहीं है।।’’ (भाषा) 

ये भी पढ़ें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Boxing Day Test मैच के पहले दिन के सभी टिकट बिके