मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand wicketkeeper batsman Tim Seifert Corona
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 मई 2021 (14:30 IST)

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव, चेन्नई में कराएंगे उपचार

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव, चेन्नई में कराएंगे उपचार - New Zealand wicketkeeper batsman Tim Seifert Corona
क्राइस्टचर्च। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अन्य खिलाड़ियों तथा सहयोगी स्टाफ के साथ चार्टर्ड उड़ान से लौट नहीं सकेंगे। वे अहमदाबाद में क्वारंटाइन में रहेंगे और फिर चेन्नई में निजी अस्पताल में उपचार कराएंगे। सीफर्ट का रवानगी से पहले दोनों आरटीपीसीआर पॉजिटिव आया है।

 
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि सीफर्ट के पिछले 10 दिन में 7 टेस्ट नेगेटिव आए थे। उन्होंने यकीन जताया कि उनकी टीम उनका पूरा ख्याल रखेगी। उन्होंने कहा कि टिम के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हम अपनी ओर से उसकी पूरी मदद करेंगे। उम्मीद है कि उसका टेस्ट जल्दी ही नेगेटिव आएगा और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि खबर मिलने के बाद से हम खिलाड़ियों के संघ के मार्फत उसके लिए मदद जुटा रहे हैं। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें पूरी जानकारी दी जा रही है। क्वारंटाइन पूरा होने और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह न्यूजीलैंड रवाना होंगे, जहां 14 दिन फिर क्वारंटाइन में रहेंगे।

 
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लेकर एक चार्टर्ड उड़ान रवाना हो चुकी है और दूसरी आज शनिवार शाम जाएगी। इन उड़ानों से जा रहे सभी व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगे। उनकी ऑकलैंड पहुंचने के बाद फिर जांच की जाएगी। सीफर्ट को चेन्नई के उसी अस्पताल में रखा जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी इलाज करा रहे हैं।

 
ब्रिटेन जाने वाले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, मिशेल सेंटनेर, काइल जैमिसन और फिजियो टॉमी सिमसेक दिल्ली में रुकने की बजाय मालदीव चले गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी मालदीव गए हैं, जो पहले न्यूजीलैंड जाना चाहते थे। इस दल को मालदीव भेजने का फैसला इसलिए लिया गया कि उनकी ब्रिटेन रवानगी में 1 हफ्ता विलंब हो सकता है। पहले लगा था कि वे 11 मई को ब्रिटेन रवाना हो जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रसिद्ध कृष्णा कोरोनावायरस से संक्रमित, चपेट में आने वाले केकेआर के चौथे खिलाड़ी