शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए चार्टर्ड फ्लाइट में निकले 2 कोरोना पॉजिटिव
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जनवरी 2021 (10:01 IST)

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए चार्टर्ड फ्लाइट में निकले 2 कोरोना पॉजिटिव

Corona Positive | ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए चार्टर्ड फ्लाइट में निकले 2 कोरोना पॉजिटिव
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए दुनियाभर से चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंच रहे खिलाड़ियों और स्टाफ में से लॉस एंजिल्स से आए जत्थे में 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे अब वे अगले 14 दिनों तक होटल के कमरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार पहले जत्थे में यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों में 2 बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल हैं। ये सभी लॉस एंजिल्स से यहां पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया ओपन 8 फरवरी से शुरू होना है। कोरोना महामारी के कारण सत्र का पहला ग्रैंडस्लैम 3 सप्ताह की देरी से शुरू होगा।
 
मेलबर्न के 'हेरॉल्ड सन' अखबार के अनुसार सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को ई-मेल भेज दिए गए हैं कि उन्हें अपने होटल के कमरों में ही रहना होगा। इसके मायने हैं कि वे अभ्यास के लिए नहीं निकल सकेंगे और हर खिलाड़ी के कमरे में व्यायाम के लिए रखी गई बाइक पर ही वर्जिश करनी होगी। जिन 2 खिलाड़ियों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अलेया भूत लाइट : मछुआरों की आत्माएं या कुछ और...