बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Understand the complete Entire process of corona vaccination in india with 15 questions.
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 16 जनवरी 2021 (14:46 IST)

कोरोना वैक्सीन के सामान्य रिएक्शन, कितनी लगेगी डोज, किनको नहीं लगेगी वैक्सीन, कैसे खत्म होगा कोरोना, जानिए आपके हर सवाल का जवाब

मध्यप्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला से खास बातचीत

कोरोना वैक्सीन के सामान्य रिएक्शन, कितनी लगेगी डोज, किनको नहीं लगेगी वैक्सीन, कैसे खत्म होगा कोरोना, जानिए आपके हर सवाल का जवाब - Understand the complete Entire process of corona vaccination in india with 15 questions.
देश में आज से कोरोना के टीकाकरण के कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। देश में पहले चरण में 3 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। भारत में चलने वाले दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर ‘वेबदुनिया’ ने  राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला से पूरे टीकाकरण कार्यक्रम और कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में मन में उठ रहे हर सवाल पर बातचीत की। 
 
1-वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित?-‘वेबदुनिया’ से बातचीत में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला कहते हैं कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम और भ्रांति में नहीं आए। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। 'कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन' दोनों प्रकार की वैक्सीन में कोई अंतर नहीं है। वैक्सीन को सभी विशेषज्ञों ने सुरक्षित बताया है इसके साथ केन्द्र सरकार ने इसके सुरक्षित होने की पुष्टि की है। 
 
2-कोरोना वैक्सीन एक्सप्रयारी भी होगी ?-कोरोना वैक्सीन की एक्सप्रयारी को सेल्फलाइफ कहते हैं कि जो कि 6 महीने है और अभी मध्यप्रदेश को 5 लाख ही वैक्सीन मिली है इसलिए वैक्सीन प्रोग्राम के बाद वैक्सीन बचने का सवाल ही नहीं है। 
3-एक वॉयल से कितने लोगों को वैक्सीन?-आज से मध्यप्रदेश में कोरोना की जो वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जा रही है उसमें एक वैक्सीन वॉयल में 10 डोज़ होंगे। हर व्यक्ति को वैक्सीन की 2 डोज़ लगेंगे। एक व्यक्ति को 0.5 ML वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा। खुलने के बाद वॉयल को 6 घण्टे के अंदर इस्तेमाल करना अनिवार्य है। ‘वेबदुनिया’ के जरिए संतोष शुक्ला लोगों से अपील करते है कि जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगाने का एसएमएस आया है वह समय पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाए क्यों हर वैक्सीन वॉयल के 10 डोज किन 10 व्यक्तियों को लगाए जाएंगे यह सब पहले से तय है।
इसके साथ वह कहते हैं कि अगर आप कोरोना का टीका लगवाने जा रहे है तो कोट और स्वेटर नहीं पहने। कोरोना वैक्सीनदाहिने हाथ में लगाई जानी है। इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने पर वेटिंग रूम में ही जैकेट,स्वेटर,कोट या अन्य ऐसे कपड़े निकाल दें जिससे हाथ ढका हो। 
4-वैक्सीन का असर कितने दिनों में ?-आज से जब कोरोना वैक्सीनेशन शुरु होने जा रहा है तब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि कोरोना वैक्सीन का असर कितने दिन में होगा। इस सवाल पर राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला कहते हैं कि हर व्यक्ति को वैक्सीन को दो डोज लेने होंगे और वैक्सीन लेने के 6 सप्ताह बाद वैक्सीन का असर होगा।

5-वैक्सीनेशन से खत्म हो जाएगा कोरोना ?- कोरोना वैक्सीनेशन से लोगों में कोरोना वायरस को लेकर इम्युनिटी डेवलप हो चुकी है। अभी तक 20 से 25 फीसदी इम्युनिटी डेवलप हो चुकी है। वैक्सीनेशन के बाद देश में 60-70 फीसदी लोगों में इम्युनिटी डेवलप हो जाएगी जिससे हर्ड इम्युनिटी कहते हैं और इसके बाद कोई भी वायरस खुद ही समाप्त होने लगता है। वह कहते हैं कोरोना का टीका एंटबॉडी को बूस्ट करेगा इसलिए सभी को टीका जरूर लगवाना है। 
6-कोरोना पॉजिटिव हो चुके लोगों का भी वैक्सीन- जो लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है उनको भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। हां एक बात जरूर है कि अगर मान लीजिए किसी व्यक्ति को जिस दिन वैक्सीन लगाई जानी है उस दिन उसमें कोरोना के लक्षण (बुखार सहित अन्य) तो उसको स्वस्थ होने के 14 दिन बाद वैक्सीन लगाई जाएगी। 
7-हफ्ते में किस दिन कोरोना टीकाकरण?-सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होगा। वहीं मंगलवार और शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नियमित टीकाकरण होगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि जिससे पहले से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़े और यह अविलंब जारी रहें।
8-किसको नहीं लगेगी वैक्सीन ?- देश में अभी उपलब्ध कोरोना वैक्सीन गर्भवती महिलाओं और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं लगेगी। इसके अलावा सभी लोगों को वैक्सीन सभी को केंद्र सरकार की तय गाइडलाइन के मुताबिक लगाई जाएगी। गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर अभी वैक्सीन का ट्रायल नहीं किया गया है।
9-किसको कब मिलेगी वैक्सीन ?- देश में कोरोना वैक्सीनेशन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को यह वैक्सीन दी जायेगी। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पुलिस एवं डिफेंस कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी, नगर निकायों के कर्मचारी को वैक्सीन दिया जायेगा। तीसरे चरण में 50 वर्ष की आयु से ऊपर तथा 50 वर्ष के आयु से कम कोमार्विड लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा।
10-एक दिन में कितने लोगों का टीकाकरण? - कोरोना वैक्सीन  के प्रोटोकॉल के चलते एक दिन में सामान्य तौर पर 100 लोगों की टीकाकरण हो हो सकेगा। टीकाकरण के सभी प्रोटोकॉल को अपनाते हुए एक घंटे में 7-8 लोगों का ही वैक्सीनेशन संभव हो सकेगा।
11-टीकाकरण केंद्र पर कैसी रहेगी व्यवस्था ?- कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की पांच लोगों की टीम तैनात रहेगी जिसमें एक वैक्सीनेटर ऑफिसर,तीन सपोर्ट स्टॉफ,एक ऑब्जर्वेशन वाला अधिकारी होगा। इसके साथ सुरक्षा और अन्य इंतजाम के लिए अन्य स्टॉफ की तैनाती होगी। 
12-वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य-कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इसके साथ टीकाकरण के समय आपको अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। यह वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि हो सकता है। वैक्सीन की दोनों टीका लगने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड वाला प्रमाण पत्र भी भेजा जाएगा। वैक्सीन साइड पर कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
13-वैक्सीनेशन के बाद क्या करना होगा ?- कोरोना वैक्सीन का टीका लगने के बाद आपको आंधे घंटे वैक्सीन ऑब्जर्वेशन ऑफिसर की निगरानी में रहना होगा। इसके लिए टीकाकरण केंद्र पर एक अलग रूप में व्यवस्था की जाएगी। यदि इस दौरान कोई परेशानी होती है तो वैक्सीन ऑब्जर्वेशन ऑफिसर के साथ एएनएम और आशा कार्यकर्ता आपकी सेहत का परीक्षण करेंगे और आपको जरूरी उपचार  उपलब्ध कराएंगे।  
14-वैक्सीनेशन के सामान्य साइडइफेक्ट- कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अगर आपको सामान रिएक्शन जैसे थोड़ा दर्द,बुखार,सूजन आदि हो सकते है, यह सभी सामान्य रिएक्शन 24 घंटे अपने आप ठीक हो जाते है। अगर आपको तेज बुखार, सिरदर्द होता है तो यह सामान्य पैरासिटामॉल से खत्म हो जाता है।
15-पहले चरण में 4.17 लाख हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन- मध्यप्रदेश में पहले चरण में लगभग 4 लाख 17 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेट किया जाएगा। पहले हफ्ते में 150 स्वास्थ्य सेंटरों पर 57 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे हफ्ते में 177 स्वास्थ्य संस्थाओं से संबद्ध लगभग 55 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन्हीं हेल्थ केयर वर्कर्स को 28 दिवस के बाद दूसरी डोज भी लगाई जाएगी।