शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4 lakh 16 thousand health workers vaccinated in first phase in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (21:30 IST)

मध्यप्रदेश में पहले चरण में 4 लाख हेल्थवर्कर्स का 150 सेटरों पर होगा टीकाकरण,पढ़े वैक्सीनेशन का पूरा प्लान

एक दिन में 100 लोगों का होगा वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश में पहले चरण में 4 लाख हेल्थवर्कर्स का 150 सेटरों पर होगा टीकाकरण,पढ़े वैक्सीनेशन का पूरा प्लान - 4 lakh 16 thousand health workers vaccinated in first phase in Madhya Pradesh
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 10:30 बजे पूरे देश में कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे। देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तैयारियों पर चर्चा की। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली और भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सांरग करेंगे।  
3 चरण में होगा वैक्सीनेशन- देश में कोरोना वैक्सीनेशन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को यह वैक्सीन दी जायेगी। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पुलिस एवं डिफेंस कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी, नगर निकायों के कर्मचारी को वैक्सीन दिया जायेगा। तीसरे चरण में 50 वर्ष की आयु से ऊपर तथा 50 वर्ष के आयु से कम कोमार्विड लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा।
पहले चरण में 4.17 लाख हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन-मध्यप्रदेश में पहले चरण में लगभग 4 लाख 17 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेट किया जाएगा। पहले हफ्ते में 150 स्वास्थ्य सेंटरों पर 57 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे हफ्ते में 177 स्वास्थ्य संस्थाओं से संबद्ध लगभग 55 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन्हीं हेल्थ केयर वर्कर्स को 28 दिवस के बाद दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। 
 
वैक्सीन के मिले 5 लाख 6 हजार से डोज- प्रदेश को प्रथम चरण में कोविशील्ड वैक्सीन के 5 लाख 6 हजार 500 डोज मिल है। जिसमें भोपाल सेंटर को 94 हजार डोज,इंदौर को 1.52 हजार, जबलपुर को 1.51 हजार और ग्वालियर को 1.09 हजार डोज मिले है। यह वैक्सीन यह वैक्सीन सभी जिलों को आवश्यकतानुसार आवंटित की गई है। यह वैक्सीन राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के हेल्थ केयर वर्कर्स, प्राइवेट संस्थाओं के हेल्थ केयर वर्कर्स एवं आर्म्ड फोर्स के हेल्थ केयर वर्कर्स के लिये उपलब्ध कराई जा रही है। 
वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्था-प्रत्येक सेशन साइट पर 3 कमरों की व्यवस्था होगी - वेटिंग हॉल, वैक्सीनेशन कमरा, ऑब्जर्वेशन कमरा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक साइट पर पानी पीने की व्यवस्था,शौचालय, आवश्यक संसाधन जैसे- सीरिंज, मास्क, सेनेटाइजर एवं बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था की जायेगी। प्रदेश में प्रत्येक वैक्सीनेशन साइट पर 6 लोगों की एक टीम पदस्थ होगी। इसमें एक सुरक्षा गार्ड,एक वेरिफायर,2 वैक्सीनेटर, एक एएनएम/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक चिकित्सक पदस्थ किया जाएगा। जिले पर पर्याप्त रिजर्व टीम का प्रबंध किया गया है। 

हफ्ते में 4 दिन वैक्सीनेशन-प्रत्येक सेशन में 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। मंगलवार, शुक्रवार, रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश दिवस छोड़कर एक हफ्ते में 4 दिन वेक्सीनेशन किया जायेगा। प्रत्येक सेशन में आने वाले एचडब्ल्यूसी का चयन कोविन पोर्टल से किया जायेगा। हर व्यक्ति जिसको वैक्सीन लगना है,उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर वैक्सीन लगने का स्थान एवं समय एक दिन पहले सूचित किया जायेगा। 
एईएफआई मैनेजमेंट के लिये प्रत्येक साइट पर एक चिकित्सक, एनाफाइलेक्सिस किट और एक एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। इस अभियान की मॉनीटरिंग के लिये प्रत्येक जिले में और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इनमें हर समय मेडिकल एवं टेक्निकल सहायता उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा 1075 एवं 104 कॉल सेन्टर भी मॉनीटरिंग के लिये उपलब्ध रहेंगे। 
 
 
ये भी पढ़ें
CBSE Board Exams 2021: क्या प्री-बोर्ड परीक्षा पास करने वालों को ही मिलेगा एडमिट कार्ड? जानिए पूरा सच