सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. चीन में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 24 घंटों में 130 नए मामले
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जनवरी 2021 (08:53 IST)

चीन में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 24 घंटों में 130 नए मामले

Corona virus | चीन में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 24 घंटों में 130 नए मामले
बीजिंग। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का केंद्र रहे चीन में इस वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 130 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन ने शनिवार को बताया कि कोरोना के 130 नए मामलों में 115 मामले स्थानीय स्थानांतरण के हैं जबकि शेष 15 मामले बाहरी हैं।
कमीशन ने अपनी प्रतिदिन जारी होने वाली रिपोर्ट में कहा कि हेबै प्रांत में 90 और हेइलोंगजियांग प्रांत में 23 तथा बीजिंग में कोरोना के 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उसने बताया कि इस दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना से अब तक 97,448 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के प्रकोप से देश में 4,796 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)