गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut tested positive for covid 19
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 मई 2021 (11:50 IST)

कोरोना की चपेट में आईं कंगना रनौट, बोलीं- यह वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा है

कोरोना की चपेट में आईं कंगना रनौट, बोलीं- यह वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा है - kangana ranaut tested positive for covid 19
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है। इस महामारी की चपेट में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी आ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।

 
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा कर संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मैं आंखों में हल्की जलन के साथ काफी थकावट और कमजोरी महसूस कर रही थी।'
 
उन्होंने लिखा, 'मैं हिमाचल के लिए निकलने वाली थी तो मैंने कल अपनी कोरोना जांच कराई और आज इसका परिणाम आया है कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे पता ही नहीं था कि यह वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा है। अब पता चला है तो मैं इसे खत्म कर दूंगी। कृपया अपने ऊपर किसी चीज को हावी मत होने दें।'
 
उन्होंने लिखा, 'अगर आप डर गए तो यह आपको और ज्यादा डराएगा। आइए हम कोविड 19 को बर्बाद कर दें। यह कुछ नहीं बस थोड़े समय का फ्लू है, जिसके बारे में बहुत दबाव बनाया गया है। हर हर महादेव।'
 
बता दें कि इन दिनों कोरोना ने देश में तांडव मचा रखा है। आम लोगों के साथ ही राजनेता से लेकर अभिनेता और तमाम शख्सियतें इसकी चपेट में आ रही हैं। बॉलीवुड में तो कई अभिनेता और अभिनेत्री कोरोना के शिकार हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से कई लोग रिकवर भी हो चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
एक कलेक्टर और दूसरी टीचर : दो बहनों का चटपटा चुटकुला