गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kolkata police registers fir against kangana ranaut hate speech allegations
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 मई 2021 (11:44 IST)

कंगना रनौट की बढ़ीं मुश्किलें, टीएमसी प्रवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत, हेट स्पीच का लगा आरोप

कंगना रनौट की बढ़ी मुश्किले, टीएमसी प्रवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत, हेट स्पीच का लगा आरोप - kolkata police registers fir against kangana ranaut hate speech allegations
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन बयानों की वजह से कंगना को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। अब कोलकाता पुलिस ने कंगना के खिलाफ हेट स्पीच के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

 
कंगना पर हिंसा भड़काने की कोशिश का आरोप लगा है। कंगना के खिलाफ TMC के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कंगना के खिलाफ हेट स्पीच देने का आरोप लगाया है। इस मामले में शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अभिनेत्री के खिलाफ FIR दर्ज की है। 
 
रिजु ने कहा कि कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि खराब करने की कोशिश की है। कंगना पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है। रिजु ने पुलिस स्टेशन में कंगना के सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी जमा किए हैं। 
 
रिजु ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, मैंने कंगना के खिलाफ बंगाल में हेट स्पीच फैलाने व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में FIR दर्ज करवायी है। आदरणीय मुख्यमंत्री ममता की छवि को खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।
 
बीते ‍दिनों कोलकाता के एक वकील ने कंगना के खिलाफ सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में शिकायत दर्ज करवायी थी। कंगना ने हाल में ट्विटर पर पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम को लेकर ममता पर टिप्पणी की थी। ममता के लिए इस टिप्पणी में कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
 
इसके बाद कंगना का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। कंगना ने बीते 4 मई को ममता का नाम लिए बिना उनकी तुलना राक्षसी ताड़का से की थी।
 
कंगना रनौट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा वह 'धाकड़' और 'तेजस' भी नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना की चपेट में आईं कंगना रनौट, बोलीं- यह वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा है