गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathan Lyons fifer guides him to become the lone aussie to scalp hundred test wickets against India
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (16:40 IST)

5 विकेट लेकर नेथन लियोन भारत के खिलाफ 100 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने

5 विकेट लेकर नेथन लियोन भारत के खिलाफ 100 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने - Nathan Lyons fifer guides him to become the lone aussie to scalp hundred test wickets against India
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। कंगारूओं की इस टीम ने अपनी पहली पारी में 263 बनाए। ऑस्ट्रेलिया को इस आंकड़े तक पहुंचाने में अहम भूमिका रही उस्मान ख्वाजा जिन्होंने 125 गेंदों में 81 रन बनाए और पीटर हैंड्सकॉम्ब जो 142  गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन के लंच तक अपने 4 विकेट गवा 88 रन बनाए। यह चारो विकेट ऑस्ट्रलाई स्पिनर नाथन लियोन ने चटकाए। लंच के बाद विराट कोहली लय में दिखे लेकिन उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू करने वाले कुह्मैन ने विकेटों के सामने फंसाया। वे  84 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए। नाथन लियोन ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के ऐस भरत के विकेट के साथ जो 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने यह पांच विकेट 17 ओवर में 38 रन देकर चटकाए। लियोन भारत के खिलाफ 100 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने।
उनका टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ यह आठवां पांच विकेट हॉल है। चेतेश्वर पुजारा जो आज अपने टेस्ट करियर का 100वा मैच खेल रहे थे वे पहली पारी में एक रन भी ना बटोर पाए। 20,000 लोगों से भरा अरुण जेटली स्टेडियम जहाँ सब उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनका नाम ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रहे थे, पुजारा सात गेंदों की उनकी छोटी सी पारी में 0 पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया अब तक भारतीय टीम की बल्लेबाजी को अपनी गेंद से काबू करने में कामयाब रही है। उनके लिए अपने तीन रिव्यु व्यर्थ कर देना ही अब तक की सबसे निराशाजनक बात होगी। भारतीय टीम अपनी इस पारी में ज़्यादा से ज़्यादा रन बटोरना चाहेगी ताकि उन्हें अपनी दूसरी पारी में ज़्यादा बल्लेबाजी न करना पड़े।