गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian origin man gets life sentence in UK
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (10:40 IST)

ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद, शैंपेन की बोतल से की थी पिता की हत्या

ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद, शैंपेन की बोतल से की थी पिता की हत्या - Indian origin man gets life sentence in UK
लंदन। उत्तरी लंदन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पिता की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। आरोपी डीकन पॉल सिंह विज (54) को पिछले महीने ओल्ड बेली अदालत में सुनवाई के बाद दोषी पाया गया और शुक्रवार को उसी अदालत में विज को 18 साल की सजा सुनाई गई।

जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, डीकन पॉल सिंह विज के इस कृत्य ने उसके परिवार को तबाह कर दिया। उन्हें हमेशा अपने प्रियजन के जाने के गम का सामना करना होगा जबकि विज को जेल में अपनी सजा काटनी होगी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, अर्जन सिंह विज (86) उत्तरी लंदन के साउथगेट में अपने बेटे के साथ रहते थे, जहां 2021 में हुई घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया था। पुलिस ने उन्हें (अर्जन सिंह विज को) घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर पर किसी चीज से तेज प्रहार बताया गया। ‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ अखबार के मुताबिक, उनका बेटा निर्वस्त्र था और शैंपेन की लगभग 100 बोतलों से घिरा हुआ था, जिसमें वीउवे क्लिकॉट और बोलिंगर की खून से सनी बोतलें भी शामिल थीं।

पुलिस की जांच के दौरान आरोपी ने हत्या की बात से इनकार किया था, लेकिन जांच के दूसरे ही दिन उसने आरोप स्वीकार करते हुए कहा, मैंने बोलिंगर शैंपेन की बोतल से अपने पिता के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। आरोपी ने कहा कि उसका इरादा अपने पिता को गंभीर नुकसान पहुंचाने का नहीं था।

ज्यूरी ने मामले में फैसले को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए एक दिन से भी कम का समय लिया और आरोपी को हत्या का दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में धूम, दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतार