बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nasser Hussain told Ben Duckett, Jaiswal learned from his upbringing, not from Bazball
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (18:56 IST)

नासिर हुसैन ने Ben Duckett को यशस्वी की बल्लेबाजी को लेकर दिया करारा जवाब

Ben Duckett ने कहा था कि जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित करने का श्रेय इंग्लैंड की वर्तमान टीम को जाता है

Nasser Hussain
IND vs ENG Test Series Yashasvi Jaiswal :  पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने राजकोट टेस्ट में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की आक्रामक बल्लेबाजी को इंग्लैंड की Bazball रणनीति से प्रभावित बताने वाले बेन डकेट (Ben Duckett) की आलोचना करते हुए कहा कि मेहमान टीम को इस युवा भारतीय बल्लेबाज से सीख लेने की जरूरत है।
 
राजकोट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद डकेट ने जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी की प्रशंसा की और कहा कि टेस्ट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित करने का श्रेय इंग्लैंड की वर्तमान टीम को जाता है।
 
इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी करने की ‘बैजबॉल’ रणनीति इस मैच में नहीं चल पाई और उसे 434 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
 
हुसैन ने डकेट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा,‘‘ जायसवाल को लेकर डकेट की टिप्पणी की उसने हमसे सीखा, मैं उसके बारे में बात करने जा रहा हूं। उसने (जायसवाल) आपसे नहीं सीखा है बल्कि उसने अपनी परवरिश और कड़ी मेहनत से सीखा है। उसने आईपीएल से सीखा है।’’
 
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल एथरटन के साथ चर्चा के दौरान कहा, ‘‘अगर कुछ भी हो मैं उसे देखकर सीख लूंगा।’’
 
हुसैन ने रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आत्ममंथन करने की सलाह भी दी।
 
उन्होंने कहा,‘‘ वे सार्वजनिक रूप से या ड्रेसिंग रूम में जो भी कुछ कह रहे हों, उन्हें असल में अपने अंदर झांकने की जरूरत है। उन्हें अपने खेल की समीक्षा करने की जरूरत है। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के नॉकआउट में पहुंची भारतीय टीम