गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin becomes second fastest to 500 Test wickets, beats Anil Kumble IND vs ENG 3rd Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (16:07 IST)

Ravichandran Ashwin ने अनिल कुंबले के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड, कुंबले का रहा ऐसा रिएक्शन

अश्विन महान Anil Kumble को पछाड़कर सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं

Ravichandran Ashwin ने अनिल कुंबले के सामने तोड़ा उनका रिकॉर्ड, कुंबले का रहा ऐसा रिएक्शन - Ravichandran Ashwin becomes second fastest to 500 Test wickets, beats Anil Kumble IND vs ENG 3rd Test
Ravichandran Ashwin becomes second fastest to 500 Test wickets, beats Anil Kumble IND vs ENG 3rd Test : रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच में एक बड़ी उपलब्धि हांसिल कर इतिहास रचा है। इंग्लैंड के ओपनर Zak Crawley का विकेट लेकर वे 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। पहले भारतीय हैं अनिल कुंबले (Anil Kumble) जो इसी मैच में कमेंटरी भी कर रहे हैं। 
 
महान अनिल कुंबले ने इतने विकेट लेने के लिए 105 टेस्ट मैच खेले जबकि अश्विन ने यह उपलब्धि 98 मैचों में हांसिल की। फेंकी गई गेंदों के मामले में भी अश्विन अनिल कुंबले से आगे हैं। कमेंटरी बॉक्स (Commentary Box) में Anil Kumble ने अश्विन की जमकर तारीफ़ की, और उन्हें यह देख कर भी अच्छा लगा कि किस तरह से टीम के हर खिलाड़ी उनके लिए खुश हुए।

 आखिरकार अपने साथियों की उब्लब्धियों के लिए खुश होना और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करना ही एक अच्छी टीम की निशानी मानी जाती है। जैसे ही उन्होंने अपना 500वां विकेट लिया, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर हर खिलाड़ी ने उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। 

 
मैच और फेंकी गई गेंदों दोनों के मामले में अश्विन दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। कुल मिलाकर, Ravichandran Ashwin ने 25715 गेंदें ली हैं, जो महान ग्लेन मैकग्राथ (Glenn McGrath) के बाद हैं, जिन्हें 25528 गेंदे लगी।

अश्विन अपने 98वें टेस्ट में शिखर पर पहुंचे और उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 105 मैचों में यह उपलब्धि हांसिल की। महान मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने सिर्फ 87 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हांसिल की थी। वे इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 

 
500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट
(Fewest Tests to 500 Test wickets)
87 M Muralitharan 
98 R Ashwin
105 A Kumble
108 S Warne
110 G McGrath
 
500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें
(Fewest balls to 500 Test wickets)
25528 G McGrath
25714 R Ashwin *
28150 J Anderson
28430 S Broad
28833 C Walsh
ये भी पढ़ें
BCCI के कहने के बावजूद Ishan Kishan फिर रणजी मैच खेलने नहीं उतरे