गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MS Dhoni not included in T20 Squad, Hardik Makes a Comeback
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (00:04 IST)

धोनी को टी-20 टीम में जगह नहीं, हार्दिक की टीम इंडिया में वापसी

धोनी को टी-20 टीम में जगह नहीं, हार्दिक की टीम इंडिया में वापसी - MS Dhoni not included in T20 Squad, Hardik Makes a Comeback
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया गया है। 
 
पंड्या अंदर, भुवनेश्वर को आराम : हार्दिक पंड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में आराम दिया गया था और अब उनकी टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने वाली टीम में सिर्फ एक यही बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस श्रृंखला से आराम दिया गया है।
 
क्या कर रहे हैं धोनी : खेल से दो महीने का ब्रेक लेने वाले धोनी प्रादेशिक सेना के साथ 15 दिन बिताने के बाद फिलहाल अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में उपलब्धता को लेकर धोनी से बात की या नहीं।
 
टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब नहीं खेल सकेंगे टी-20 विश्व कप