मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah likely to be fit for T20 world cup
Written By
Last Updated : रविवार, 11 सितम्बर 2022 (19:18 IST)

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, बुमराह के साथ यह गेंदबाज भी है तैयार

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, बुमराह के साथ यह गेंदबाज भी है तैयार - Jasprit Bumrah likely to be fit for T20 world cup
मुंबई: भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टी20 विश्व कप 2022 के लिये टीम में वापसी करने को तैयार हैं, हालांकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली टी20 शृंखलाओं के दौरान उनकी फिटनेस पर नजर रखी जाएगी।

क्रिकबज ने रविवार को जारी रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा कि बुमराह और हर्षल पूरी तरह फिट हैं और बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की एशिया कप स्क्वाड की घोषणा करते हुए कहा था, "जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वे वर्तमान में बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।"

क्रिकबज ने कहा कि बुमराह और हर्षल ने अपना रिहैब पूरा कर लिया है। दोनों गेंदबाज चोट के कारण एशिया कप में हिस्सा नहीं ले सके थे, जहां डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी भारत की हार का एक प्रमुख कारण रही।

बुमराह और हर्षल की टी20 विश्व कप 2022 के लिये टीम में वापसी लगभग तय है, हालांकि दोनों गेंदबाज उससे पहले घर में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 शृंखलाओं में हिस्सा लेंगे जहां चयनकर्ता दोनों की गेंदबाजी का आंकलन करेंगे।

टी20 विश्व कप के लिये चयनकर्ता समिति की बैठक 15 सितंबर तक होने की संभावना है। टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के दौरान किया जाएगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
AsiaCup2022Final : श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 171 रनों का लक्ष्य