गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Siraj replaces Jaspirt Bumrah in the final ODI against England
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जुलाई 2022 (16:26 IST)

तीसरे वनडे में बुमराह चोटिल होकर हुए बाहर, मोहम्मद सिराज ने ली जगह

तीसरे वनडे में बुमराह चोटिल होकर हुए बाहर, मोहम्मद सिराज ने ली जगह - Mohammad Siraj replaces Jaspirt Bumrah in the final ODI against England
मैनचेस्टर: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की ऐंठन के कारण रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे से बाहर हो गए।अंतिम एकादश में इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।

टीम प्रबंधन ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम पर विचार नहीं किया क्योंकि पेट में खिंचाव के बाद उन्होंने अभी पूरी फिटनेस हासिल नहीं की है।

बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ जसप्रीत बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण इस मैच से बाहर है। अर्शदीप चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे । वह पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।’’

बुमराह ने श्रृंखला के पहले मैच में 19 रन देकर छह विकेट लिये थे। उनके करियर के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत ने इस मैच को 10 विकेट से जीता था। इंग्लैंड ने हालांकि दूसरे मैच में वापसी की और रीस टॉपली के छह विकेट के दम पर भारत को 100 रन से हराया।

हालांकि शुरुआत में मोहम्मद सिराह ने जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी। पहले ही ओवर में सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेरेस्टो और फिर रीढ कहे जाने वाले जो रूट को खाता भी नहीं खोलने दिया और पवैलियन रवाना कर दिया। लेकिन पहले ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट लेने वाले  सिराज ने अगले 2 ओवरों में 21 रन दे दिए।
ये भी पढ़ें
शतक जड़ने से पहले ही बाबर ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, बना दिए सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन