गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam shatters another record while slamming test ton against Srilanka
Written By
Last Updated : रविवार, 17 जुलाई 2022 (17:17 IST)

शतक जड़ने से पहले ही बाबर ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, बना दिए सबसे तेज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन

Babar Azam_Pakistan
गॉल:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (119) की शतकीय पारी ने पाकिस्तान की नाव को मझधार से निकाला और टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 218 रन बनाये।यही नहीं वह अब सभी प्रारुप में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था लेकिन बाबर आजम ने उनसे 4 पारियां पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

श्रीलंका के 222 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 148 रन पर नौ विकेट गंवा दिये थे, लेकिन बाबर ने दसवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी कर टीम को 218 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका दूसरी पारी में सिर्फ चार रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरेगी।

मैच के दूसरे दिन की पहली गेंद पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अज़हर अली का कैच छोड़ा, हालांकि अज़हर इसका फायदा नहीं उठा सके और दो गेंद बाद ही पगबाधा होकर पवेलियन लौट गये। पांचवें नंबर पर आये विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रयास किया लेकिन वह भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कप्तान बाबर एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे।
85 रन पर सात विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान श्रीलंका को बड़ी बढ़त देने की कगार पर थी, लेकिन नौंवे नंबर पर आये यासिर शाह (18), हसन अली (17) और नसीम शाह (5) ने बाबर का साथ दिया। बाबर-यासिर के बीच 27 रन, बाबर-हसन के बीच 36 रन और बाबर-नसीम के बीच 70 रन की साझेदारी हुई जो गाले के मैदान में दसवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है।

नसीम ने इस साझेदारी में केवल पांच रन बनाये, लेकिन उन्होंने 52 गेंदें खेलकर विकेट पर महत्वपूर्ण समय बिताया। बाबर ने इस दौरान अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 244 गेंदें खेलकर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 119 रन बनाये।
श्रीलंका के लिये प्रभात जयसूर्या ने पांच विकेट लिये, रमेश मेंडिस और महीष तीक्षणा ने दो-दो विकेट झटके जबकि कसुन रजिता को एक विकेट हासिल हुआ। श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 218 रन पर आउट कर चार रन की बढ़त हासिल की है।
ये भी पढ़ें
तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 260 रनों का लक्ष्य