मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam tweets in favor of Virat Kohli to calm his nerves
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (17:57 IST)

'यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो' बाबर आजम ने किया विराट कोहली के लिए ट्वीट

'यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो' बाबर आजम ने किया विराट कोहली के लिए ट्वीट - Babar Azam tweets in favor of Virat Kohli to calm his nerves
कराची: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव किया है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सस्ते में आउट हो गए।बाबर ने ट्विटर पर संदेश के जरिये कोहली का बचाव किया। उन्होंने लिखा ,‘‘ यह दौर भी बीत जायेगा। मजबूत बने रहो।’’

इस ट्विट में उन्होंने एक फोटो भी अपलोड की जिसमें विराट कोहली बाबर आजम के पास 2021 टी-20 विश्वकप में 10 विकेट की हार के बाद हाथ मिलाने गए थे।
कोहली ने करीब तीन साल से शतक नहीं जड़ा है। इंग्लैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला में वह अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं और अंतिम वनडे रविवार को खेला जायेगा। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सस्ते में आउट हो गए ।

बाबर ने खराब फॉर्म में चल रहे कोहली का बचाव किया। उन्होंने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के पहले टेस्ट पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मुझे यही लगता है कि इस मौजूदा स्थिति में कोहली को समर्थन की जरूरत है। मैंने उन्हें मजबूत बने रहने के लिये ट्वीट किया था क्योंकि मैं जानता हूं कि खिलाड़ी को तब कैसा महसूस होता है जब वह इस दौर से गुजर रहा होता है और इस समय उसे सभी के समर्थन की जरूरत है। ’’

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दूसरे वनडे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली का बचाव किया था।

रोहित ने कहा था ,‘‘ उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं।’’
जोस बटलर ने भी कहा कोहली इंसान है

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर जिन्होंने विकेट के पीछे विराट कोहली का कैच पकड़ा, उन्होंने भी कोहली का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ कोहली भी इंसान है और कुछ मैचों में उसका स्कोर खराब हो सकता है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है। इतने साल से इतना शानदार खेल रहा है और सभी खिलाड़ियों के कैरियर में खराब दौर आता है। विरोधी कप्तान होने के नाते मैं इतना कह सकता हूं कि उसके जैसे खिलाड़ी को एक पारी की जरूरत है लेकिन उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ नहीं बनाये।’’
कोहली इस साल खेले 7 वनडे मैचों में 158 रन ही बना सके हैं जिनमें सिर्फ 2 अर्धशतक है। वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर और इमामुल हक के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

पिछले कुछ वर्षों में कोहली का फ़ॉर्म राष्ट्रीय चिंतन का विषय बन गया है। पूर्व कप्तान कपिल देव सहित कई लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि उन्हें ड्रॉप क्यों नहीं किया जा रहा है। यह चर्चा जारी रहेगी क्योंकि गुरुवार को कोहली एक और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और ऐसी गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए जिसे छोड़ा जा सकता था। उन्होंने लॉर्ड्स में 16 रन बनाए।
पीठ में खिंचाव के कारण पहले वनडे से बाहर रहने के बाद कोहली ने मैच से पहले बल्लेबाज़ी के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। सहज महसूस करने के बाद उन्होंने राहुल द्रविड़ को इशारा किया कि वह खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि उनके मन में कई बातें चल रही होगी। लॉर्ड्स में भारतीय टीम के आगमन से एक घंटा पहले बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जिसमें उनका नाम नहीं था। यह नहीं साफ़ किया गया कि कोहली को आराम दिया गया है या उन्हें ड्रॉप किया गया है।

कोहली तीसरे ओवर में क्रीज़ पर आए। स्ट्रेट ड्राइव के चौके के साथ उन्होंने अपना खाता खोला। फ़ुल गेंद का आभास करते हुए उन्होंने पैर आगे बढ़ाया और बल्ले का पूरा चेहरा दिखाते हुए गेंद को सीमा रेखा की ओर भेजा। पिछली सात गेंदों में उन्होंने लेग बाई के एक रन के अलावा एक मेडन ओवर खेला था।
डेविड विली के उस ओवर की पहली गेंद पर कोहली ऑफ़ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को शरीर से दूर खेलने चले गए और बाहरी किनारे पर बीट हुए। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने ठीस उसी गेंदबाज़ की वैसी ही गेंद पर अपनी ग़लती दोहराई और कैच आउट हो गए।