गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. srilanka vs pakistan t20 asia cup 2022 final match
Written By
Last Updated : रविवार, 11 सितम्बर 2022 (21:51 IST)

AsiaCup2022Final : श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 171 रनों का लक्ष्य

AsiaCup2022Final : श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 171 रनों का लक्ष्य - srilanka vs pakistan t20 asia cup 2022 final match
दुबई। श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) के अर्द्धशतक और वानिंदू हसरंगा (36) की विस्फोटक पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने एशिया कप 2022 के फाइनल में रविवार को 171 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (शून्य) पहले ओवर में ही नसीम शाह की बेमिसाल गेंद की भेंट चढ़ गए।
 
कुसल मेंडिस ने 11 गेंदों पर आठ रन बनाये और रनगति बढ़ाने के प्रयास में हारिस रउफ की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमा बैठे। धनन्जय डि सिल्वा ने चार बेहतरीन चौके लगाये लेकिन वह भी 21 गेंदों पर 28 रन ही बना सके। 
 
दनुष्का गुनतिलक (01) और कप्तान दसुन शनाका (02) के न्यून स्कोरों पर आउट होने के बाद श्रीलंका ने 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर राजपक्षे और हसरंगा ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिये 58 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। हसरंगा ने 21 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 36 रन बनाये, जबकि राजपक्षे ने 45 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 71 रन की नाबाद पारी खेली। 
 
हसरंगा के आउट होने के बाद राजपक्षे ने चमिका करुणारत्ने (14 नाबाद) के साथ सातवें विकेट के लिये 54 रन जोड़े और 20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक चौके और एक छक्का लगाते हुए टीम को 20 ओवर में 170/6 के स्कोर तक पहुंचाया।
 
पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि नसीम शाह (चार ओवर, 40 रन), शादाब खान (चार ओवर, 28 रन) और इफ्तिखार अहमद (तीन ओवर, 21 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। मोहम्मद हसनैन ने चार ओवर में 41 रन लुटाये और एक भी विकेट नहीं ले सके।
 

पाकिस्‍तान : बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्‍मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रउफ और मोहम्‍मद हसनैन।
 
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्‍तान), कुसल मेंडिस, पाथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, धनंजय डिसिल्‍वा, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मधुशन, महीश थीक्षणा और दिलशान मधुशंका।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान फील्डरों की हुई ट्विटर पर किरकिरी, आपस में भिड़ कर छोड़ा कैच