बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 11 september
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2022 (10:34 IST)

24 घंटे में मिले 5,076 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 47,595

24 घंटे में मिले 5,076 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 47,595 - covid 19 india update :  11 september
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,076 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 44 लाख 95 हजार 359 हुई जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 47,945 रह गई। कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटे में 905 की कमी दर्ज की गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 11 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 150 हो गई। महामारी से अब तक 1.19 फीसदी कोरोना मरीज मारे जा चुके हैं। 
 
मंत्रालय के अनुसार, महामारी से कुल 4 करोड़ 39 लाख 19 हजार 264 लोग स्वस्थ हो गए। कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत हो गई है।
 
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।
ये भी पढ़ें
रिबेल स्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन