बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 10 september
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (10:49 IST)

भारत में कोरोना संक्रमण के 5,554 नए मामले, 18 और मरीजों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के 5,554 नए मामले, 18 और मरीजों की मौत - covid 19 india update :  10 september
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,554 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 90 हजार 283 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 48,850 रह गई है।
 
मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से 18 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 5 लाख 28 हजार 139 पर पहुंच गई है। महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
 
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 786 की कमी आई है। एक्टिव मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.47 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक दर 1.80 प्रतिशत रही।
 
मंत्रालय ने कहा कि अब तक 4 करोड़ 39 लाख 13 हजार 294 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। देश में कोविड से पीड़ित होकर ठीक होने वालों की दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 214.77 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही, पानी में बहे घर