बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Alert... New variant of Corona coming in winter!
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (12:42 IST)

अलर्ट... क्या सर्दियों में आ रहा कोरोना का नया वेरिएंट! बूस्टर डोज लगाने की सलाह

अलर्ट...  क्या सर्दियों में आ रहा कोरोना का नया वेरिएंट! बूस्टर डोज लगाने की सलाह - Alert... New variant of Corona coming in winter!
सर्दियों के मौसम में कोरोनो वायरस का नया वैरिएंट आ सकता है। नई लहर की आशंका के चलते विशेषज्ञों ने बूस्टर डोज लगाने की सलाह दी है। इन बूस्टर डोज में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन के लिए बनाई गई वैक्सीन और वायरस से लड़ने के लिए विकसित मूल टीके शामिल होंगे। फाइजर और मॉडर्ना द्वारा बनाए गए नए टीकों को ओमिक्रॉन के पुराने BA.1 सबवेरिएंट से निपटने के लिए डेवलप किया गया है।

दरअसल, यूरोपीय संघ की दवा एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि इस सर्दियों के मौसम में कोविड का नया रूप उभर सकता है, लेकिन मौजूदा टीकों की मदद से लोगों को गंभीर बीमारी और होने वाली मौतों से बचाया जा सकता है। यह टिप्पणी तब आई जब 27 देशों के यूरोपीय संघ ने इस साल के अंत में नए कोरोना वायरस की नई लहर के आने की आशंका के बाद एक नए बूस्टर अभियान को शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

AFP न्यूज़ एजेंसी के अनुसार यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने कहा कि इन बूस्टर डोज में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन के लिए बनाई गई वैक्सीन और वायरस से लड़ने के लिए विकसित मूल टीके शामिल होंगे। हालांकि ईएमए टीके के प्रमुख मार्को कैवेलरी ने स्पष्ट किया कि लोगों को नए टीकों की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि विंटर्स में एक पूरी तरह से नया वेरिएंट आ सकता है जिसका हम आज अनुमान लगाने में सक्षम नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को, EMA ने कहा कि फाइजर और मॉडर्ना द्वारा बनाए गए नए टीकों को ओमिक्रॉन के पुराने BA.1 सबवेरिएंट से निपटने के लिए डेवलप किया गया है। प्रमुख BA.4 और 5 वेरिएंट के लिए बनाई गई फाइजर की नई वैक्सीन को सितंबर के मध्य तक अधिकृत करने की संभावना है, जबकि इसी तरह की मॉडर्ना की वैक्सीन भी जल्द लोगों के लिए उपलब्ध होने वाली है।
ये भी पढ़ें
Car Accident: देर रात मिस्त्री का मुंबई के जेजे अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम