मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. long jokes in Hindi
Written By

Mast Joke : जब एक Teacher ने क्लिनिक खोला : लोटपोट कर देगा चुटकुला

जोक्स
एक B.Ed.वाले Teacher को जॉब नहीं मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
300 रुपए में इलाज करवाएं 
इलाज नहीं हुआ तो 1000 रुपए वापिस....
एक doctor ने सोचा कि 1000 रुपए कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नहीं आता ।
Teacher :
बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो
और 3 बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी
doctor : ये तो पेट्रोल है ।
Teacher : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ 300 रुपए 
Doctor को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने
Doctor:साहब मेरी याददाश्त कमजोर हो गई है ।
Teacher :: बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो और 3 बूँद पिलाओ
Doctor: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
Teacher : ये लो तुम्हारी याददाश्त भी वापस आ गई,लाओ 300 रुपए।
इस बार Doctor गुस्से में गया
-मेरी नजर कम हो गई है
Teacher: इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो 1000 रुपए।
Doctor -यह तो पांच सौ का नोट है वो भी पुराना वाला....
Teacher:आ गई नजर। ला ओ 300 रुपए।
East aur West.. Teachers are the Best...
 
अगर Teacher हो तो इसे आगे भेजते रहो....
ये भी पढ़ें
फटाफट हो गई बंटू की धुनाई : Teachers day पर यह चुटकुला आपको भी हंसा देगा