शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Veteran actor and former union minister Krishnam Raju dies
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2022 (10:51 IST)

रिबेल स्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन

रिबेल स्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन - Veteran actor and former union minister Krishnam Raju dies
हैदराबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। राजू 'बाहुबली' फिल्म से चर्चित अभिनेता प्रभास के चाचा थे। वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं।
 
राजू का एआईजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। उन्हें कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं के चलते 5 अगस्त को भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया हो गया था। 11 सितंबर को निमोनिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया और इसकी जटिलताओं के कारण देर रात 3 बजकर 16 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
 
‘रिबेल स्टार’ के नाम से मशहूर राजू ने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने विद्रोही किरदारों से चर्चा में रहे। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1966 में तेलुगु फिल्म 'चिलाका गोरिंका' से की थी। उन्हें अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया। राजू 2 बार के लोकसभा सदस्य रहे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया।
 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। राव ने एक बयान में कहा कि 50 साल के करियर के दौरान अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले और अपनी अनूठी अभिनय शैली से 'रिबेल स्टार' के रूप में फिल्म दर्शकों का दिल जीतने वाले कृष्णम राजू का निधन तेलुगु सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है।
 
भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बांदी संजय कुमार ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि कृष्णम राजू की मृत्यु दुखद है और यह भाजपा, तेलुगु फिल्म उद्योग और लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है।
 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा दिन?