• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishan Kishan swashbuckling innings of 89 runs helped india propelled to a mamoth target
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (22:31 IST)

टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ईशान किशन, जड़े 56 गेंदो में 89 रन

टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ईशान किशन, जड़े 56 गेंदो में 89 रन - Ishan Kishan swashbuckling innings of 89 runs helped india propelled to a mamoth target
ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में फॉर्म में नहीं दिख रहे थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी-20 में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसके लिए वह जाने जाते हैं। किशन ने  56 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 200 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया।
हालांकि उनके पास शतक बनाने का मौका था लेकिन श्रीलंकाई कप्तान ने उनको कैच आउट करवा दिया। इसके बावजूद भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वह अब टी-20 में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा जो इस सीरीज से बाहर हैं। पंत की गैरमौजूदगी में ही किशन ने इंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में कीपिंग की थी।

ईशान-श्रेयस की विस्फोटक पारी से भारत ने बनाये 199 रन

लखनऊ : ईशान किशन (89) की आतिशी अर्धशतकीय पारी और कप्तान रोहित शर्मा (44) के साथ 111 रन की शतकीय भागीदारी के बाद श्रेयस अय्यर की कातिलाना (57 नाबाद) पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को पहले टी-20 मुकाबले में दो विकेट पर 199 रन बनाये।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित और ईशान की सलामी जोड़ी ने शुरूआत से ही आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया। झारखंड के धाकड़ बल्लेबाज ईशान को रोकने के लिये श्रीलंका के गेंदबाजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। पूरी लय में खेल रहे ईशान ने विदेशी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुये मैदान के चारों ओर कई आकर्षक शाट जमाये। उन्होने टी-20 करियर का अपना पहला अर्धशतक मात्र 30 गेंदो में दो छक्के और छह चौकों की मदद से पूरा कर लिया।

उधर, दूसरे छोर पर डटे कप्तान रोहित शर्मा का पूरा सहयोग युवा बल्लेबाज को मिल रहा था। दोनो बल्लेबाजों ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद तक भारत के स्कोरबोर्ड पर सैकड़ा टांग दिया था। इस बीच रोहित लाहिरू कुमारा की नीची गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनका आफ स्टंप उखाड़ कर ले गयी। अर्धशतक पूरा करने से चूके रोहित ने अपनी 44 रन की निजी पारी में 32 गेंद खेल कर दो चौके और एक छक्का जमाया।

बाद में क्रीज पर आये श्रेयस अय्यर ने मात्र 28 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाये। टी-20 करियर में यह उनकी तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। इस बीच ईशान की पारी का अंत 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ जब वह दसुन शनाका को पुल करने के प्रयास में डीप मिड विकेट पर खड़े जनिथ लियानागे के हाथों लपके गये। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी 89 रनों की पारी में 56 गेंद खेलकर तीन जानदार छक्के जड़े और दस बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।

ईशान के आउट होने के बाद क्रीज पर आये रविन्द्र जडेजा तीन रन बनाकर नाबाद लौटे। फटाफट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे दीपक हुड्डा को हालांकि बल्लेबाजी में अपने जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही संपन्न हुयी श्रृखंला के बाद भारतीय टीम आज छह बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। विराट कोहली,ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है वहीं रितुराज गायकवाड को चोट लगने के कारण अंतिम समय में टीम में शामिल नहीं किया गया। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने घंटा बजाकर मैच शुरूआत होने का औपचारिक ऐलान किया।
ये भी पढ़ें
26 मार्च से शुरु होगा 10 टीमों वाला IPL 2022, स्टेडियम में लौटेंगे दर्शक