मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rituraj Gaykwad bows out of T20 series against srilanka
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (20:04 IST)

लंबी होती जा रही है चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, टी-20 सीरीज से यह युवा सलामी बल्लेबाज भी हुआ बाहर

लंबी होती जा रही है चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, टी-20 सीरीज से यह युवा सलामी बल्लेबाज भी हुआ बाहर - Rituraj Gaykwad bows out of T20 series against srilanka
लखनऊ: प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अभ्यास सत्र के दौरान लगी कलाई की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये।ऋतुराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें वह सस्ते में आउट हो गये थे। वनडे सीरीज से पहले उनको कोरोना हुआ था और उनको इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘रूतुराज गायकवाड़ ने अपनी दायीं कलाई में दर्द की शिकायत की, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही थी। वह पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनकी जांच कर रही है। ’’

दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से पहले ही हैं बाहर

सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर पहले ही चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला से बाहर हैं। सूर्यकुमार की कलाई में फ्रेक्चर है जबकि चाहर को हैमस्ट्रिंग चोट है। दोनों खिलाड़ी कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे टी20 मुक़ाबले में फ़ील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि अब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास करेंगे।
अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दीपक को दाएं पैर की मांसपेशी में चोट लगी थी। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे सूर्यकुमार को फ़ील्डिंग के दौरान हाथ में बारीक़ सा फ़ैक्चर हुआ है। उन्होंने इस मैच में 31 गेंदों पर 67 रन बनाए थे।

दो प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की थी। बोर्ड ने इस सीरीज़ के लिए रवींद्र जाडेजा और संजू सैमसन समेत 18 सदस्यीय दल की घोषणा की थी।ऋतुराज गायकवाड़ के जाने के बाद यह संख्या 17 हो गई है।

टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युज़वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश ख़ान
ये भी पढ़ें
टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ईशान किशन, जड़े 56 गेंदो में 89 रन