रोहित शर्मा ने खुद की जगह ऋतुराज गायकवाड़ से कराई ओपनिंग, दोनों हुए सस्ते में आउट
गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी कप्तान रोहित शर्मा लगातार प्रयोग कर रहे हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में उन्होंने खुद सलामी बल्लेबाजी ना करके यह मौका ऋतुराज गायकवाड़ को दिया।
हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ यह मौका भुना नहीं पाए और 1 चौका मारकर जल्द ही जेसन होल्डर की गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में थर्ड मैन पर खड़े मायर्स को अपना कैच थमा बैठे।
फैंस को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे लेकिन विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर ने ईशान किशन का बखूबी साथ दिया और 53 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने ही पॉवरप्ले की क्षेत्र बाधाओं का जमकर फायदा उठाया जिसकी बदौलत भारत ने 6 ओवरों में 43 रन बनाए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर वॉल्श की एक गेंद को सीमा पार भेजने के चक्कर में होल्डर को अपना कैच थमा बैठे। उन्होंने 16 गेंदो में 25 रन बनाए। अय्यर के आउट होने के बाद रोहित शर्मा आखिराकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।
हालांकि ईशान किशन के आउट होने के बाद वह सिर्फ सूर्यकुमार यादव को स्ट्राइक देते हुए दिखे। अंतत उन पर रन रेट का दबाव बढ़ता गया और उन्होंने डॉमिनिक ड्रेक्स के पहले ओवर में ही आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपनी गिल्लियां गिरवा ली। रोहित शर्मा ने 15 गेंदो में सिर्फ 7 रन बनाए।
रोहित शर्मा को खुद का नीचे उतारने की योजना बिल्कुल भी कारगार साबित नहीं हुई। ना ही ऋतुराज गायकवाड़ बड़ी पारी खेल पाए ना ही रोहित शर्मा कोई बड़ी पारी खेल पाए।