तीसरा टी-20I: सूर्यकुमार और वैंकटेश की पारियों से भारत 184 रनों तक पहुंचा
खराब शुरुआत के बावजूद भी भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 175 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया। यह सब मुमकिन हो पाया सूर्यकुमार यादव और वैंकटेश अय्यर की धुंआधार पारियों के कारण जिन्होंने आखिरी 5 ओवरों ने 86 रन बनाए।
एक समय भारत 93 रनों पर 4 विकेट गंवा चुका था और लगभग 6 ओवर बाकी थे। लेकिन सूर्यकुमार यादव और वैंकटेश अय्यर ने अंतिम ओवरों में इंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।भारत की जैसी शुरुआत हुई थी तो ऐसा लग रहा था कि आज भारत एक औसत स्कोर ही बना पाएगा लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने लगभग उतने ही स्कोर तक पहुंच गया जितने दूसरे टी-20 में था।
दोनों ने 41 गेंदो में 91 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदो में 1 चौक और 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। वहीं वैंकटेश अय्यर ने 19 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
श्रेयस अय्यर (25) और ईशान किशन (34) ने महज 32 गेंद में 50 से ज्यादा रन की भागीदारी निभा ली थी लेकिन दोनों अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और सात गेंद के अंदर आउट हो गये।
हेडन वाल्श (30 रन देकर एक विकेट) और रोस्टन चेज (23 रन देकर एक विकेट) की वेस्टइंडीज की स्पिन जोड़ी ने मध्य के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।
लेग स्पिनर वाल्श ने श्रेयस अय्यर को लांग ऑफ पर कैच आउट कराया जबकि चेज ने अगले ओवर में ईशान का विकेट झटका।
भारतीय बल्लेबाजी क्रम को नया लुक मिला जिसमें ईशान ने गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज किया जबकि श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।
पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में पदार्पण करने के बाद महाराष्ट्र की रन मशीन रूतुराज हालांकि आठ गेंद ही खेल सके, लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छी तरह टाइम किया। पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके।
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा मंहगे बिके ईशान का पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने चौथे ओवर में रोमारियो शेपर्ड की चार गेंदों पर तीन चौके जमाये।