बुरी खबर! 2 विकेट चटकाने के बाद चोटिल हुए दीपक चाहर
कोलकाता के इडन गार्डन्स में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 मेंं भी भारत ने पकड़ बना ही ली थी कि दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
दीपक चाहर ने अपने पहले ही ओवर में मायर्स को 6रनों पर चलता किया। इससे पहले पहली ही गेंद पर मायर्स हवाई शॉट खेलकर आउट होने से बचे थे। फिर तीसरी गेंद पर उनको अंपायर ने आउट दे दिया था। मायर्स ने खुद को रिव्यू से बचाया। अगली गेंद पर मायर्स ने चौका मारा लेकिन चौथी गेंद पर वह आउट हो गए।
इस बार रिव्यू भारत का सफल हुआ। स्निकोमीटर में साफ दिखाया जा रहा था कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया है।
दीपक ने अपने अगले ओवर की पहली 2 गेंदो पर चौका खाने के बाद शाई होप को भी ईशान किशन से कैच आउट करवा दिया। इंडीज 2 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इस ओवर के अंत में दीपक अपनी आखिरी गेंद डालने ही जा रहे थे कि उनकी मांसपेशियां खिंच गई और उनको बाहर जाना पड़ा।
दीपक चाहर ने 1.5 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट दिए। दीपक के जाने के बाद उनका अधूरा ओवर वेंकटेश ने पूरा किया और अपनी पहली ही गेंद पर पॉवेल से छक्का खा गए।
इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पॉवेल और पूरन ने पॉवरप्ले का खूब फायदा उठाया और पहले 6 ओवर में 68 रन बना डाले।
दीपक चाहर की चोट पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। अभी उनके इस मैच मेंं 2 ओवर बाकी है जो कि भारत के लिए खासे महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी वह दल में शामिल है।
श्रीलंका सीरीज और आईपीएल से भी रहना पड़ सकता है बाहरउनकी चोट का स्थिति की गंभीरता का पता किया जा रहा है।अगर यह टीयर है तो उनका इंडियन सुपर लीग में खेलना भी संदिग्ध ही होगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में उनकी सेवाओं के लिये 14 करोड़ रूपये खर्च किये।
ग्रेड एक के टीयर को पूरी तरह ठीक होने और रिहैबिलिटेशन में छह हफ्ते का समय लगता है।पर अभी उनका श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है।