सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricketer trapped in age dispute
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (18:49 IST)

उम्र विवाद में फंसा क्रिकेटर, U-19 वर्ल्ड कप में भी किया कमाल

Rajvardhan Hangargekar
नई दिल्ली। हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे राजवर्धन हंगारगेकर विवाद में फंस गए हैं। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी उम्र कम बताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी असली उम्र 21 साल है लेकिन वे हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले थे।
 
इस टूर्नामेंट में इस तेज गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बल्ले से भी भारत ने अच्छा खेल दिखाया था और भारत ने 5वीं बार खिताब जीता था। वेस्टइंडीज में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था। राजवर्धन ने वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से उपयोगी खेल दिखाया था। वे तेज गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उनकी शिकायत बीसीसीआई को की गई है। हंगारगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।
ये भी पढ़ें
IND VS WI 2ND T20 : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज जीती, दूसरे टी-20 में 8 रन से हराया