मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Glenn Maxwell and Winni Raman wedding card went viral on twitter
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (13:41 IST)

इस दक्षिण भारतीय भाषा में लिखा गया है ग्लेन मैक्सवेल की शादी का कार्ड, हुआ वायरल

इस दक्षिण भारतीय भाषा में लिखा गया है ग्लेन मैक्सवेल की शादी का कार्ड, हुआ वायरल - Glenn Maxwell and Winni Raman wedding card went viral on twitter
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई दुल्हन के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कस्तूरी शंकर नामक के एक ट्विटर हैंडल ने ग्लेन मैक्सवेल के शादी का कार्ड शेयर किया जो वायरल हो गया।

इस कार्ड की खास बात यह थी कि यह दक्षिण भारतीय भाषा तमिल में लिखा गया है। इस कार्ड में दी गई जानकारी की मानें तो ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन एक साथ विवाह करने जा रहे हैं। संभवत यह विवाह तमिल रीति रिवाजों के साथ ही संपन्न होगा।
क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल एक ऑस्ट्रेलियन है और विनी एक दक्षिण भारतीय तो यह कार्ड काफी वायरल हुआ। इस फोटो ट्वीट पर लोगों ने दोनों ही युगल को बधाई दी।
शादी के कारण मैक्सवेल को छोड़ने होंगे आईपीएएल के कुछ मैच और पाक दौरा

स्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसके कारण उनका पाकिस्तान दौरे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय है।

मैक्सवेल ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा कि कार्यक्रम में बदलाव के कारण तिथियों में टकराव होना तय था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा मैक्सवेल को भी रिटेन किया था।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में तीसरे टी20 मैच के बाद कहा, ‘‘शुरू में जब मैंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ तिथियों को लेकर बात की तो दो सप्ताह का अंतर था जिसमें मुझे संभावित रूप से समय मिल जाता। ’’

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘इसलिए जब मैंने तिथियों पर अंतिम फैसला किया तो मैं खुश था कि मुझे किसी श्रृंखला से बाहर नहीं रहना पड़ेगा। इसके बाद पिछले साल जब मैं (क्रिकेट आस्ट्रेलिया की) अनुबंध संबंधी बैठक में आया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला होगी।’’

आईपीएल के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है जबकि आस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का सीमित ओवरों की श्रृंखला का दौरा 29 मार्च से शुरू होगा।मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की मंगेतर विनी रमन 27 मार्च को परिणय सूत्र में बंधेंगे।

2 साल पहले ही हुई थी सगाई

मैक्सवेल बेंगलुरु में रहने वाली विनी के साथ पिछले 4 साल से डेटिंग कर रहे हैं। विनी पढ़ने के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया में और यहीं पर अपना दिल मैक्सवेल को दे बैंठी। दो साल पहले जब कोरोना वायरस ने खलल नहीं डाला था तब दोनों ने सगाई की थी।
ये भी पढ़ें
शीतकालीन ओलंपिक में भारतीय अभियान का निराशाजनक अंत, स्लैलम में रेस पूरी नहीं कर पाये आरिफ