• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. These players managed to return in their parent franchise despite cut throat bidding
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (15:26 IST)

IPL मेगा नीलामी के बाद भी इन खिलाड़ियों को नहीं बदलनी पड़ी अपनी फ्रैंचाइजी

IPL मेगा नीलामी के बाद भी इन खिलाड़ियों को नहीं बदलनी पड़ी अपनी फ्रैंचाइजी - These players managed to return in their parent franchise despite cut throat bidding
आईपीएल मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रैंचाइजी अपनी पुरानी योजनाओं के तहत पुराने खिलाड़ियों को अपनी ओर लाने की कोशिश कर रही थी। जब 2 दिन की बोली शुरु हुई तो कई फ्रैंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए बड़ी बोलियां तो लगाई लेकिन एक स्तर तक जा कर उन्हें बोली से हटना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद कई खिलाड़ी भाग्यशाली रहे जिन्हें अपनी फ्रैंचाइजी में वापस लौटने का अवसर मिला। जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में -

इशान किशन 15.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस

शनिवार के दिन की सबसे मोटी रकम इशान किशन के नाम रही। ईशान किशन को अपने खेमे में लेने के लिए मुंबई ने पूरा दम लगा दिया। सुबह के सत्र में मुंबई अपने दो अहम विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक और ट्रैंट बोल्ट खो चुकी थी।। उनके लिए मुंबई इंडियस ने लगातार बोली लगा कर अपने टीम में शामिल किया। किशन के लिए हैदराबाद सहित कई अन्य टीमों ने बोली लगाई। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा।

दीपक चहर 14 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक के लिए भी इस नीलामी में जम कर बोली लगाई गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही बोली की शुरुआत नहीं की लेकिन उन्होंने दीपक पर 14 करोड़ की अंतिम बोली ज़रूर लगाई। सुपर किंग्स ने आईपीएल नीलामी के इतिहास में इतना पैसा कभी किसी और खिलाड़ी को नहीं दिया है। उनकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में कई गेंदबाज़ों की ज़रूरत थी और इस कारण चाहर की फिर घर वापसी हुई।

हर्षल पटेल 10.75 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

पिछले साल के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट हर्षल पटेल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद उतरे मैदान में। वह 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। पर्पल पटेल की घर वापसी 10 करोड़ 75 लाख में बेंगलुरु में हुई।

पैट कमिंस को 7.25 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस लो लंबी जंग के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 करोड़ 25 लाख रुपयों में अपने पुराने खिलाड़ी को ख़रीद लिया। गौरतलब है कि कोलकाता की टीम को कप्तानी का विकल्प भी चाहिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि “ फ्रेंचाइजी कमिंस को 7.25 करोड़ रुपए में फिर से खरीदकर खुश है, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि उनके लिए अधिक बोली लगाई जाएगी।"

वानिन्दू हसरंगा 10.75 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी ने हर्षल पटेल के अलावा वानिन्दू हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।टी-20 विश्वकप और साल 2021 के सबसे सफल टी-20 गेंदबाज को लेने के लिए बिडिंग वॉर छिड़ गया था। लेकिन उनकी बोली के दौरान एक दुर्घटना हुई और होस्ट बेहोश हो गए। लंच के बाद उनकी नीलामी पूरी हो सकी।

टी नटराजन - सनराइजर्स हैदराबाद 4 करोड़ रुपये में

बाएं  हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन पिछले सीजन में 2 बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से बाहर हो गए थे। पहले भाग में उनके घुटने की चोट गंभीर हो गई थी और वह बाहर हो गए थे। दूसरे भाग में कोरोना संक्रमित पाए गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन के स्थान पर जम्मू-कश्मीर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल हो गए थे।

हालांकि इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए 4 करोड़ रुपए खर्च किए।

अंबाती रायुडू - चेन्नई सुपर किंग्स 6.75 करोड़ रुपये में

चेन्नई सुपर किंग्स अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस पाने में मेगा ऑक्शन में काफी हद तक सफल रही। चेन्नई  के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने अपना आईपीएल करियर साल 2010 में शुरु किया था। 175 मैचों में 29 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 3916 रन बनाए थे। उनका पिछला सीजन भले ही फीका गया हो लेकिन 2020 में उन्होंने खासी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस बार रायुडू को चेन्नई ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

शाहरुख खान - पंजाब किंग्स के लिए 9 करोड़ रुपये में

लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले शाहरुख़ ख़ान आईपीएल 2022 की नीलामी में नौ करोड़ रुपये की कीमत पाकर तीसरे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले शाहरुख़ खान के लिए बॉलीवुड किंग शाहरुख़ ख़ान की टीम केकेआर चेन्नई सुपर किंग्स से मुक़ाबला कर रही थी।

सात करोड़ की बोली के साथ पंजाब किंग्स भी मैदान में उतरे लेकिन चेन्नई पीछे हटने के मूड में नहीं थी। दाम साढ़े आठ करोड़ के पार जा चुका है। उल्लेखनीय है कि सवा नौ करोड़ रुपयों में अब तक के तीसरे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। शाहरुख़ ख़ान पिछले साल पंजाब किंग्स में थे और इस बार भी वह पंजाब के गबरू बने रहेंगे।

शिवम मावी- कोलकाता नाइट राइडर्स 7.25 करोड़ रुपये में

शिवम मावी के लिए कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हलचल हो रही थी। मावी पिछले साल कोलकाता के लिए खेलते थे और केकेआर को उन्हें दोबारा अपनी टीम में जोड़ने के लिए पंजाब और गुजरात का सामना करना पड़ा । यूपी के छोरे के लिए लखनऊ ने भी दिलचस्पी दिखाई लेकिन वह कोलकाता के हाथों से उन्हें छीन नहीं पाए। मावी सवा सात करोड़ में कोलकाता के नाइट बने रहेंगे।

ड्वेन ब्रावो- चेन्नई सुपर किंग्स 4.4 करोड़ रुपये में

लंबे समय से महेंद्र सिंह धोनी का एक विश्वसनीय ऑलराउंडर जिसको वह हमेशा टीम में रखते हैं इस बार भी पीली जर्सी में ही दिखेगा। ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने रीटेन नहीं किया था लेकिन ब्रावो को आशा थी कि चेन्नई उन पर बोली जरूर लगाएगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ब्रावो को 4.4 करोड़ रुपए में चेन्नई ने अपने नाम किया। 151 आईपीएल मैचों का अनुभव रखने वाले ड्वेन ब्रावो ने 130 की स्ट्राइक रेट से 1537 रन बनाए हैं और 167 विकेट अपने नाम किए हैं।


नीतीश राणा- कोलकाता नाइट राइडर्स 8 करोड़ रुपये में

पिछले साल भी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 3 नंबर पर और कभी कभी सलामी बल्लेबाजी  करने वाले नीतिश राणा के लिए भी शाहरुख की टीम ने जी जान से बोली लगाई और अंत में राणा जी को 8 करोड़ की रकम देकर वापस पा लिया।
ये भी पढ़ें
जोकोविच की जिद! खिताब खो दूंगा पर नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन