शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Deepak Chahar shined with Bat and the ball but missed MOM award
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (22:06 IST)

चाहर ने बल्ले और गेंद से दिखाया कमाल, इन खिलाड़ियों के कारण जीते तीसरा वनडे

चाहर ने बल्ले और गेंद से दिखाया कमाल, इन खिलाड़ियों के कारण जीते तीसरा वनडे - Deepak Chahar shined with Bat and the ball but missed MOM award
भारतीय टीम ने तीसरा वनडे 110 रनों से जीतकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना विजय क्रम जारी रखा। इस ही के साथ भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की बदौलत 265 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज लगातार विकेट खोती रही और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना ताया। पूरी टीम 169 रनों पर ऑलआउट हो गई।

दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार तो नहीं मिला लेकिन इस जीत मे उनका अहम योगदान रहा। इस खिलाड़ी ने न केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया। इन खिलाड़ियों के कारण भारत तीसरा वनडे जीतने में सफल रहा।

दीपक चाहर- दक्षिण अफ्रीका में भारत को लगभग तीसरा वनडे जिता देने वाले बल्लेबाजी में वह ही तेवर दिखाए। चाहर ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से जलवा दिखाया है और फिर से उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। चाहर ने होल्डर का पहला शिकार बनने से पहले एलन और वाल्श पर छक्के लगाये। वाल्श पर तो उन्होंने लगातार दो चौके और छक्का जड़ा। चाहर ने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 38 गेंदो पर इतने ही रन बनाए।

गेंदबाजी में तो चाहर ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर भारत का पलड़ा भारी कर दिया। चाहर ने पहले पांच ओवर में ब्रेंडन किंग (14) और शामराह ब्रुक्स (शून्य) को आउट करके कैरेबियाई टीम की चूलें हिला दी थी। हालांकि इसके बाद चाहर कोई विकेट नहीं ले सके लेकिन यहां से इंडीज मैच में वापस नहीं आ सकी। चाहर ने 8 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए।

श्रेयस अय्यर- कोरोना से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो भारतीय टीम मुश्किल में थी और 13 रनों पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा चुकी थी।

श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे छोर से पंत आक्रामक शॉट्स लगा रहे थे और अय्यर स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। बीच बीच में वह लेग साइड में खराब गेंदो को नसीहत दे रहे थे। दोनों की साझेदारी ने भारत को उबारा।

श्रेयस ने नौ चौकों की मदद से 111 गेंदों पर 80 बनाये,। वह शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन वह अपना विकेट खो बैठे। भले ही अय्यर शतक ना बना पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी पारी से क्रिकेट फैंस का दिल जीता।

ऋषभ पंत- कई समय से अपनी बुरे फॉर्म से आलोचना झेल रहे पंत आज क्रीज पर तब उतरे थे जब भारत 42 रनों पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन का विकेट खो चुका था। पंत ने दबाव अपने ऊपर आने नहीं दिया और आक्रमक शॉट्स खेले।

पंत ने दोनों  स्पिनरों को सहजता से खेला। पंत ने तो फैबियन एलन पर छक्का भी जमाया। वाल्श ने अंतत अपनी लेग स्पिन के जाल में पंत को फंसाया। पंत ने ऑफ स्टंप के करीब से लेट कट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच दिया। हालांकि पंत 54 गेंदो में 6 चौके और 1 छक्के से 56 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
IPL 2022 Mega Auction: पंजाब के पास सबसे ज्यादा तो दिल्ली के पास है सबसे कम रकम