बेंगलुरू:भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्हें शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा।
नीलामी में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने मोटी बोली लगायी और इसमें तेज गेंदबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज भी शामिल हैं। पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखायी लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 14 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम से जोड़ने में सफल रहे।
इशान किशन 15.25 करोड़ मुंबई इंडियंसआज दिन की सबसे मोटी रकम इशान किशन के नाम रहीईशान किशन को अपने खेमे में लेने के लिए मुंबई ने पूरा दम लगा दिया। सुबह के सत्र में मुंबई अपने दो अहम विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक और ट्रैंट बोल्ट खो चुकी थी।। उनके लिए मुंबई इंडियस ने लगातार बोली लगा कर अपने टीम में शामिल किया। किशन के लिए हैदराबाद सहित कई अन्य टीमों ने बोली लगाई।
दीपक चहर 14 करोड़ चेन्नई सुपर किंग्सभारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक के लिए भी इस नीलामी में जम कर बोली लगाई गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही बोली की शुरुआत नहीं की लेकिन उन्होंने दीपक पर 14 करोड़ की अंतिम बोली ज़रूर लगाई। सुपर किंग्स ने आईपीएल नीलामी के इतिहास में इतना पैसा कभी किसी और खिलाड़ी को नहीं दिया है। उनकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में कई गेंदबाज़ों की ज़रूरत है।
श्रेयस अय्यर 12.25 करोड़ कोलकाता नाइट राइडर्समार्की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिके कप्तानी विकल्प श्रेयस अय्यर। आरसीबी ने की बोली की शुरुआत। देखते ही देखते दाम 4 करोड़ से ऊपर जा चुका था। दिल्ली के साथ-साथ लखनऊ भी उतर गई मैदान में। क्या इस बार अपनी पुरानी टीम में वापस जाएंगे श्रेयस? केकेआर ने भी वॉर्म अप करने के बाद बोली लगाने का फ़ैसला किया और 9 करोड़ 25 लाख के साथ श्रेयस अय्यर खेलेंगे केकेआर के लिए। जी नहीं, दिल्ली ने केवल दाम बढ़ाने के लिए एक और बोली लगाई। और गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ की बोली लगाई। इस नीलामी में 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर। याद रखिए केकेआर भी एक कप्तान की तलाश में हैं। और आख़िरकार 12 करोड़ 25 लाख में वह पहुंचे केकेआर के खेमे में।
हर्षल पटेल 10.75 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुपिछले साल के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट हर्षल पटेल के लिए आरसीबी, सीएसके और एसआरएच उतरे मैदान में। वह 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। 10 करोड़ 75 लाख में बेंगलुरु में घर वापसी हुई पर्पल पटेल की।
शार्दुल ठाकुर 10.75 करोड़ दिल्ली कैपिटल्सदिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा।दीपक चाहर की तरह शार्दुल ठाकुर भी गेंद और बल्ले से उपयोगी साबित होते हैं। इस कारण ही उनको लेकर फ्रैंचाइजी खासा उत्साहित रही। पिछले सीजन में शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।
निकोलस पूरन 10.75 करोड़ सनराइजर्स हैदराबादकीरन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में नकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी लेकिन उनका बल्ला फ्लॉप रहा। हालांकि इससे उनके आईपीएल रकम में कोई कमी नहीं आयी। वह एक विस्फोटक बल्लेबाज है। विकेटकीपर खिलाड़ियों में एक और मोटी रक़म पाने वाले खिलाड़ी निकोलस पूरन बने। उन्हें सनराइज़र्स की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
वानिन्दू हसरंगा 10.75 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुआरसीबी ने हर्षल पटेल के अलावा वानिन्दू हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।टी-20 विश्वकप और साल 2021 के सबसे सफल टी-20 गेंदबाज को लेने के लिए बिडिंग वॉर छिड़ गया था। लेकिन उनकी बोली के दौरान एक दुर्घटना हुई और होस्ट बेहोश हो गए। लंच के बाद उनकी नीलामी पूरी हो सकी।
प्रसिद्ध कृष्णा 10 करोड़ राजस्थान रॉयल्सवेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में खरीदा।इस सीरीज में कृष्णा ने 3 वनडे में 8 विकेट निकाले और हालिया फॉर्म ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी बोली 10 करोड़ से ज्यादा जाए।
लाॅकी फर्ग्युसन 10 करोड़ गुजरात टाइटंसवनडे विश्वकप 2019 से सुर्खियों में आए न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को भी 10 करोड़ रुपए मिले। ना केवल लॉकी सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर कुछ अहम रन भी बना सकते हैं।
कैगिसो रबादा 9.25 करोड़ पंजाब किंग्सअपनी तेज और धारदार गेंदबाजी के लिए जाने वाले कगीसो रबाड़ा अब दिल्ली से पंजाब की ओर चले गए हैं। रबाड़ा के पंजाब में जाने से अब नोर्के की जोड़ी टूट गई है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज रबाड़ा ने हाल में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लिया था।वह मार्की लिस्ट में थे और पंजाब किंग्स उनको अपने खेमे में लेने में सफल रही।