• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 2025 becomes Knock out for Mumbai Indians
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 7 मई 2025 (16:04 IST)

मुंबई के लिए अब नॉक आउट बना IPL 2025, कोच बोले अब ऐसे मत खेलना

मुंबई इंडियंस ने क्रियान्वयन में गलती की, अब हर मैच को प्लेऑफ की तरह लेंगे: जयवर्धने

IPL
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान क्रियान्वयन में गलती की और नियंत्रण बनाने के बावजूद हार गए इसलिये पांच बार की चैंपियन अब से बचे हुए प्रत्येक मैच को ‘प्लेऑफ’ की तरह लेगी।

गुजरात टाइटन्स ने बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।गुजरात की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि मुंबई को अब ‘प्लेऑफ’ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।

जयवर्धने ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस हार से सब पता चल जाता है। दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं। लेकिन हमने शायद उनसे कहीं ज्यादा गलतियां कीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी स्थिति में थे जब हमारे पास पांच मैच में चार हार और एक जीत थी। लेकिन उसके बाद से हम लगभग हर मैच में जीत की स्थिति में थे। हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। ’’

जयवर्धने ने कहा, ‘‘हमने इस विकेट पर 30 रन कम बनाए। गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, कई मौके बनाए, अच्छा क्षेत्ररक्षण किया, हमने सबकुछ किया इसलिये यह अच्छा संकेत है। अब से हम प्रत्येक मैच को प्लेऑफ की तरह लेंगे। ’’(भाषा)