विल जैक्स के अलावा वानखेड़े पर फ्लॉप मुंबई के बल्लेबाज, गुजरात ने रोका 155 रनों पर
MIvsGTविल जैक्स ने दो जीवनदान के दम पर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 155 रन पर रोक दिया।
जैक्स ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़कर 53 रन बनाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 43 गेंद में 71 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन शुभमन गिल की शानदार कप्तानी और गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से इस साझेदारी के टूटने के बाद मुंबई की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही जिससे रनगति पर ब्रेक लग गया।
कोर्बिन बॉश (22 गेंद में 27 रन) ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ दो छक्के जड़कर टीम को 150 रन तक पहुंचाया।गुजरात के लिए साई किशोर ने दो जबकि मोहम्मद सिराज, अरशद खान, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और गेराल्ड कोएत्जी ने एक-एक विकेट लिये।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में ही रेयान रिकलटन (दो) को चलता कर टाइटंस को शानदार शुरुआत दिलायी। रिकलटन का शानदार कैच लपकने वाले साई सुदर्शन ने इसी ओवर में जैक्स का कैच टपकाकर जीवनदान दिया।
इस बल्लेबाज ने सिराज का अगले ओवर में स्वागत छक्का और चौका से किया। चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये अरशद खान ने शानदार लय में चल रहे रोहित शर्मा की सात रन की पारी को खत्म कर गुजरात को बड़ी सफलता दिलायी।
सूर्यकुमार यादव ने प्रसिद्ध कृष्णा का स्वागत लगातार दो चौके से किया लेकिन इसी ओवर में साई किशोर ने उनका आसान कैच टपका दिया।जैक्स ने भी दूसरे छोर से अरशद के खिलाफ तीन चौके जड़े लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनका आसान कैच छोड़कर दूसरा जीवनदान दिया।
पावरप्ले के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 56 रन था।पावरप्ले के बाद साई किशोर और राशिद खान अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन जैक्स और सूर्यकुमार रन गति को बनाये रखने में कामयाब रहे।
जैक्स ने सातवें ओवर और फिर 11वें ओवर में साई किशोर के खिलाफ छक्के के साथ 29 गेंद में मौजूदा सत्र का पहला अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में गेंद को एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में शाहरुख खान के हाथों में खेल गये।
मुंबई ने 12वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया लेकिन राशिद ने इसी ओवर में जैक्स को पवेलियन की राह दिखा दी।किशोर ने अगले ओवर में हार्दिक पंड्या (एक) को अपनी फिरकी में फंसा लिया। स्लिप में खड़े गिल ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका।
गिल ने 14वें ओवर में पहली बार गेंद गेराल्ड कोएत्जी को थमाई और दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने तिलक वर्मा (सात) को आउट कर उनके फैसले को सही साबित किया। दूसरे छोर से प्रसिद्ध ने नमन धीर (सात) को पवेलियन की राह दिखाकर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया।
कोर्बिन बॉश ने संभल कर खेलने के बाद आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले कृष्णा की लगातार गेंदों पर छक्का लगाया। दीपक चाहर (नाबाद आठ) ने आखिरी गेंद पर चौके के साथ पारी को खत्म किया।
(भाषा)