• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chandrakant Pandit confident of keeping Dhoni buzz at bay in Eden
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 7 मई 2025 (16:34 IST)

धोनी की विदाई पर कोलकाता के कोच पंडित ने कहा, हम शोर को नजरअंदाज करना जानते हैं

IPL
ईडन गार्डन्स में महेंद्र सिंह धोनी के संभावित रूप से अपना आखिरी मैच खेलने की अटकल कोलकाता नाइट राइडर्स के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अहम आईपीएल मुकाबले पर भारी पड़ सकती है लेकिन मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि शोर को कैसे नजरअंदाज किया जाए और खेल पर ध्यान केंद्रित कैसे रखा जाए।

सुपरकिंग्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि गत चैंपियन नाइट राइडर्स की राह भी आसान नहीं है। नाइट राइडर्स के 11 मैच में 11 अंक हैं और प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।

धोनी का इस मैदान से व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है लेकिन पंडित ने जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम ‘शोर’ से प्रभावित नहीं है।

पंडित ने सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह के मुकाबलों के दौरान हर खिलाड़ी और हर टीम हमेशा अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा है और चारों ओर बहुत शोर है और अगर आप उस बल्लेबाज से पूछेंगे तो शायद वह कहेगा कि मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सुना।’’

पंडित ने कहा कि खिलाड़ी बाहरी शोर को रोकने में सक्षम हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब लोग मेरे से पूछते थे कि चारों ओर बहुत शोर है और आप कैसे ध्यान केंद्रित करते हैं। लेकिन कभी-कभी हम उस शोर को अपने आप अनदेखा कर देते हैं। इसलिए जाहिर है कि जब आप खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो यह इतना मायने नहीं रखता है।’’

मौजूदा सत्र में नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी बार-बार लड़खड़ाती रही है जिससे वे 11 मैच में केवल पांच जीत के साथ अनिश्चितता की स्थिति में फंसे हुए हैं।यह पूछे जाने पर कि क्या टीम दबाव महसूस कर रही है, पंडित ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। हम हमेशा मानते हैं कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है, दुर्भाग्य से यह काम नहीं कर रहा। उम्मीद है कि अगले तीन मैच में यह अपनी प्रतिभा से न्याय करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक खिलाड़ी की क्षमता जानते हैं। हम उन पर विश्वास करते हैं। इसे बनाए रखने के लिए आपको उन्हें बहुत आत्मविश्वास देना होगा, सुनिश्चित करना होगा कि वे खुद पर विश्वास करें।’’

राजस्थान रॉयल्स पर एक रन की जीत के दौरान शानदार क्षेत्ररक्षण करने वाले रिंकू सिंह लंगड़ाते हुए दिखे और कुछ असहज लग रहे थे लेकिन पंडित ने कहा कि उन्हें किसी चोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘वह बिल्कुल ठीक हैं। यह खबर मेरे पास नहीं है। यह खेल का हिस्सा है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
Operation Sindoor के बाद क्या बंद हो जाएगा PSL? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान