मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats Zimbabwe by thirteen runs to take the series by three nil
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (21:13 IST)

जिम्बाब्वे ने दी कड़ी टक्कर फिर भी तीसरा वनडे 13 रनों से जीता भारत, 3-0 से सीरीज कब्जे में

जिम्बाब्वे ने दी कड़ी टक्कर फिर भी तीसरा वनडे 13 रनों से जीता भारत, 3-0 से सीरीज कब्जे में - India defeats Zimbabwe by thirteen runs to take the series by three nil
पहले दो वनडे में आत्मसमर्पण करने वाली जिम्बाब्वे टीम ने बल्लेबाजी में खासा दम दिखाया लेकिन वह जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ। भारत ने अंतिम मैच 13 रनों से जीतकर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाये थे, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। सिकंदर रज़ा ने 115 रन की शतकीय पारी खेलते हुए ज़िम्बाब्वे को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन जीत दिला नहीं सके और उनकी टीम 12 साल बाद भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने से चूक गयी।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे को 290 रन का लक्ष्य दिया था।कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े। राहुल ने जहां 46 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 30 रन बनाये, वहीं धवन ने 68 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 40 रन की पारी खेली।

पहली पारी में भारतीय टीम के स्टार शुभमन गिल रहे जिन्होंने 97 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की बदौलत 130 रन की शतकीय पारी खेली।

इसके अलावा ईशान किशन ने 61 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रन बनाये। किशन ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने से पहले गिल के साथ तीसरे विकेट के लिये 140 रन की साझेदारी की।

भारत ने 42 ओवर में 224 रन बना लिये थे, लेकिन ज़िम्बाब्वे ने किशन का विकेट गिरने के बाद मैच में वापसी की और नियमित रूप से विकेट निकालते हुए भारत को 289 रन पर रोका। दीपक हुड्डा (01), अक्षर पटेल (01) और शार्दुल ठाकुर (09) 10 रन का आंकड़ा छुए बिना पवेलियन लौट गये।

भारत ने 50वें ओवर में गिल का विकेट गंवाते हुए सात रन जोड़े और 289 पर पारी को समाप्त किया।
ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवान्स ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि विक्टर न्यौची और ल्यूक जॉन्ग्वे को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
ज़िम्बाब्वे 290 रन का पीछा करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज़ इनोसेंट काइया (06) तीसरे ओवर में आउट हो गये, जबकि उनके साथी तकुद्ज़वनाशे काइटानो को मांसपेशी में खिंचाव के कारण पवेलियन लौटना पड़ा।
सीन विलियम्स (45) ने टोनी मुन्योंगा (15) के साथ पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन 16वें और 17वें ओवर में दोनों पवेलियन लौट गये।

इसके बाद रज़ा ने एक छोर से ज़िम्बाब्वे की पारी को आगे बढ़ाया जबकि दूसरे छोर से बल्लेबाज़ आउट होते रहे। ल्यूक जॉन्ग्वे के 169 रन पर सातवें विकेट के रूप में आउट होने के बाद ब्रैड इवान्स क्रीज़ पर आये जिन्होंने रज़ा के साथ आठवें विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी की। इवान्स ने 36 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत बहुमूल्य 28 रन बनाये और उनके आउट होने तक ज़िम्बाब्वे को 12 गेंदों पर सिर्फ 17 रन की ज़रूरत थी।

ज़िम्बाब्वे की उम्मीदें रज़ा पर टिकी हुई थीं लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 49वें ओवर में शुभमन गिल के शानदार कैच की बदौलत उन्हें आउट किया और भारतीय खेमे ने चैन की सांस ली। आवेश खान ने 50वें ओवर में विक्टर न्यौची को आउट कर मैच समाप्त किया।इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की शृंखला में ज़िम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
ये भी पढ़ें
कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना, एशिया कप में नहीं होंगे टीम इंडिया के साथ