• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brad Evans picks his maiden International Fifer against mighty Indians
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (17:46 IST)

8 में से अकेले निकाले 5 विकेट, इस गेंदबाज के आगे एक ना चली भारतीय बल्लेबाजों की

8 में से अकेले निकाले 5 विकेट, इस गेंदबाज के आगे एक ना चली भारतीय बल्लेबाजों की - Brad Evans picks his maiden International Fifer against mighty Indians
शुभमन गिल के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से भारत ने सोमवार को यहां जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भले ही आठ विकेट पर 289 रन बनाए हों।

लेकिन ब्रैड इवान्स की घातक गेंदबाजी ने भारत के बड़े बड़े बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी। उन्होंने ना केवल भारत के सलामी बल्लेबाजों को आउट कर जिम्बाब्वे टीम को राहत दी बल्कि अंतिम ओवर में शतकवीर शुभमन गिल का विकेट भी लिया। इवान्स ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए।
गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली। उन्होंने इशान किशन (61 गेंद में 50 रन, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की।

भारत ने श्रृंखला में टॉस जीतकर पहली बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम हालांकि शुरुआत में लय में नहीं दिखी और 15 ओवर में एक विकेट पर 63 रन ही बना सकी।दोनों अनुभवी सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश राहुल (46 गेंद में 30 रन) और शिखर धवन (68 गेंद में 40 रन) निराश होंगे कि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे राहुल को एशिया कप टी20 से पहले लय हासिल करने का शानदार मौका मिला। वह हालांकि तेज गेंदबाज ब्रेड इवान्स की गेंद को विकेटों पर खेल गए। इवान्स ने 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

बल्लेबाजों के लिए पहले घंटे में बल्लेबाजी आसान नहीं थी। धवन और राहुल की सलामी जोड़ी भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही।गिल और किशन के बीच की साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी ओवर में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले गिल शानदार लय में दिखे और उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा। बाइस साल के इस खिलाड़ी ने मैदान में चारों ओर शॉट लगाए। उनके स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव शानदार थे।
गिल हालांकि 90 रन बनाने के बाद थोड़े नर्वस दिखे लेकिन अंतत: शतक पूरा करने में सफल रहे।इवान्स ने गिल के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिससे मैदानी अंपायर ने ठुकरा दिया। डीआरएस लेने पर रीप्ले में दिखा कि गेंद गिल के बल्ले से टकराने के बाद पैड से लगी। इसी गेंद पर किशन रन आउट हो गए जिन्होंने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन गिल का ध्यान अपील पर था और वह रन के लिए नहीं भागे।
ये भी पढ़ें
अब श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज भी चोटिल होकर हुआ एशिया कप से बाहर