रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Suicide attacker caught in Russia
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (13:52 IST)

रूस में पकड़ाया भारतीय हस्‍तियों पर अटैक की साजिश रचने वाला ISIS आत्‍मघाती हमलावर

Suicide attacker
रूस में एक आत्‍मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हमलावर आईएसआईएस का आत्‍मघाती हमलावर बताया जा रहा है। जानकारी में यह भी सामने आया कि यह व्‍यक्‍ति मध्‍य एशिया का रहने वाला है और उस पर भारत सरकार से जुड़ी  हस्‍तियों पर हमला करने का आरोप है।
हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सकता है कि इस हमलावर के निशाने पर कौन कौन भारतीय था और किस भारतीय हस्‍ती पर हमले की वो साजिश रच रहा था। फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आ सकी है कि भारत के खिलाफ रची जा रही साजिश इस हमलावर के गिरफ्तार होने से बेनकाब हो गई है।

न्यूज एजेंसी रिया नोवोस्ती की रिपोर्ट के मुताबिक FSB ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'FSB ने रूस में प्रतिबंधित अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक आतंकी की पहचान की है। इस आतंकी को हिरासत में लिया गया है। ये आतंकी मध्य एशिया के एक देश का रहने वाला था। इसने भारत के एक बड़े नेता के खिलाफ आत्मघाती विस्फोट करने की योजना बनाई थी।' हालांकि रिलीज में ये नहीं बताया गया कि आतंकी किस देश का रहने वाला है।

तुर्की में ली आतंक की ट्रेनिंग
एजेंसी ने बताया कि अप्रैल से जून तक तुर्की में वह था, जहां उसे IS के एक नेता ने आत्मघाती हमलावर के तौर पर भर्ती किया। इनकी पर्सनल मीटिंग इस्तांबुल में हुई है और टेलीग्राम के जरिए बातचीत होती है। FSB ने आगे कहा, 'इस आतंकी ने ISIS के आतंकवादी आमिर के प्रति निष्ठा की शपथ ली। इसके बाद उसे रूस जाने का आदेश दिया गया। यहां से वह जरूरी दस्तावेज बनवा कर भारत जाना चाहता था।'