गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attackers shocked at Salman Rushdie's survival
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (10:33 IST)

सलमान रुश्दी के जीवित बचने पर हमलावर हैरान, बताया- क्यों लेना चाहता था जान

सलमान रुश्दी के जीवित बचने पर हमलावर हैरान, बताया- क्यों लेना चाहता था जान - Attackers shocked at Salman Rushdie's survival
मेविले। बुकर पुरस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला करने के आरोपी हादी मतार ने लेखक के जीवित बचने पर हैरानी जताई है। मतार ने कहा कि मुझे रुश्दी पसंद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि वह बहुत अच्छा व्यक्ति है। रुश्दी ने इस्लाम पर हमला किया। उसने उनकी आस्था पर हमला किया।
 
जेल में बंद हादी मतार ने 'न्यूयॉर्क पोस्ट' से साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह रुश्दी के हमले में जीवित बच जाने के समाचार को सुनकर हैरान है। उसने कहा कि जब उसे एक ट्वीट से पिछली सर्दियों में पता चला कि लेखक चौटाउक्वा इंस्टीट्यूट में आने वाले हैं तो उसने वहां जाने का फैसला किया।
 
मतार (24) ने कहा कि वह ईरान के दिवंगत सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्ला खामनेई को एक बहुत अच्छा व्यक्ति मानता है, लेकिन वह यह नहीं कहेगा कि वह 1989 में ईरान में खामनेई द्वारा जारी किसी फतवे का पालन कर रहा था। रुश्दी की पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' को लेकर खामनेई ने उन्हें (रुश्दी को) जान से मारने का फतवा जारी किया था।
 
ईरान ने हमले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इंकार किया है। न्यूजर्सी के फेयरव्यू में रहने वाले मतार ने कहा कि उसका ईरान के 'रेवोल्यूशनरी गार्ड' से कोई संबंध नहीं है। उसने समाचार पत्र से कहा कि उसने 'द सैनेटिक वर्सेज' के 'कुछेक पन्ने पढ़े' हैं।
 
मतार ने कहा कि वह हमले से 1 दिन पहले बस से बफेलो पहुंचा था और इसके बाद वह कैब से चौटाउक्वा पहुंचा। उसने कहा कि उसने चौटाउक्वा इंस्टीट्यूट मैदान का पास खरीदा और रुश्दी के व्याख्यान से पहले वाली रात को घास पर सोया। मतार का जन्म अमेरिका में हुआ है, लेकिन उसके पास दोहरी नागरिकता है। वह लेबनान का भी नागरिक है, जहां उसके माता-पिता का जन्म हुआ था।
 
उल्लेखनीय है कि रुश्दी (75) पर पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में एक कार्यक्रम में मंच पर मतार ने हमला कर दिया था जिसके बाद वे वेंटीलेटर पर थे। हमले के बाद रुश्दी की कई घंटों तक सर्जरी हुई। उनके एजेंट एंड्रयू वायली ने बताया कि लेखक की हालत में अब सुधार हो रहा है।
ये भी पढ़ें
जेल में बंद आतंकी ने खोला राज, जम्मू सीमा पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियारों का जखीरा