• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Rahul Dravid tests positive for coronavirus ahead of Asia Cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (15:32 IST)

कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना, एशिया कप में नहीं होंगे टीम इंडिया के साथ

कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना, एशिया कप में नहीं होंगे टीम इंडिया के साथ - Rahul Dravid tests positive for coronavirus ahead of Asia Cup
मुंबई: एशिया कप से पहले तेज गेंदबाजों के चोटिल होने की खबरों के बीच भारत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है।भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए टीम के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने से पहले नियमित परीक्षण में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीसीसीआई ने कहा कि कोच द्रविड़ फिलहाल चिकित्सीय टीम की निगरानी में हैं। एक बार कोरोना से उबरने पर वह टीम में शामिल होंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी मंगलवार, 23 अगस्त को यूएई में एकत्रित होंगे।
बीसीसीआई ने द्रविड़ की गैरमौजूदगी में किसी अस्थायी मुख्य कोच की घोषणा नहीं की है, हालांकि लक्ष्मण इस दौरान भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने सोमवार को समाप्त हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 शृंखला में भी भारत के कोच रह चुके हैं।

भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।बतौर कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया पहला बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने की तैयारी में थी लेकिन कोच द्रविड़ की सेवाएं दुबई और शारजाह में उपलब्ध नहीं होंगी।