• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. I worry England may become a team to do great work only to not win much says Michael Vaughan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (06:15 IST)

Michael Vaughan को हुई इंग्लैंड टीम के भविष्य की फ़िक्र, Bazball को लेकर दी सलाह

उन्होंने कहा इंग्लैंड एक ऐसी टीम बन सकती है, जिसे अच्छा करने के बाद भी ज्यादा सफलता ना मिले

Michael Vaughan को हुई इंग्लैंड टीम के भविष्य की फ़िक्र, Bazball को लेकर दी सलाह - I worry England may become a team to do great work only to not win much says Michael Vaughan
Michael Vaughan on England Team IND vs ENG Test Series : पूर्व कप्तान माइकल वॉन को चिंता है कि इंग्लैंड एक ऐसी टीम बन जाएगी जो कड़ी मेहनत करने के बावजूद ज्यादा जीत हासिल करने में नाकाम रहेगी। 
 
उन्होंने भारत में टीम की बल्लेबाजी इकाई को सफल होने के लिए आक्रामक और पारंपरिक क्रिकेट की शैली के बीच संतुलन बनाने की सलाह दी।
 
इंग्लैंड को ‘Bazball’ तरीका अपनाने के बाद से Test Cricket में अच्छी सफलता मिली है। टीम को हालांकि इस रवैये के कारण कुछ अहम मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है, जिसमें Ashes Series के मैच भी शामिल है। इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली एशेज श्रृंखला को 2-2 से डॉ खेला था।

वॉन ने ‘द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘ इंग्लैंड एक ऐसी टीम बन गई है जिसकी बहुत अधिक आलोचना नहीं की जा सकती है क्योंकि उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा है। हम मौजूदा टीम के खेल से बहुत प्रभावित होते हैं और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बड़े पैमाने पर सुधार किया है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘ मुझे हालांकि चिंता है कि कहीं वे एक ऐसी टीम न बन जाए जो इतना शानदार करने के बाद भी अधिक मैच जीतने में सफल ना रहे। जब उन्हें एशेज श्रृंखला जीतनी चाहिए थी तब वे नहीं जीत सके और अब उन्होंने भारत को श्रृंखला में वापसी का मौका दे दिया है। यह तब हुआ जब भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई बड़े नाम मौजूद नहीं थे।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
BCCI ने अगले 3 टेस्ट मैचों के लिए की टीम की घोषणा