• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir will donate 2 years salary to PM Cares fund
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (18:54 IST)

गौतम गंभीर पीएम केयर्स फंड में 2 साल का वेतन दान में देंगे

गौतम गंभीर पीएम केयर्स फंड में 2 साल का वेतन दान में देंगे - Gautam Gambhir will donate 2 years salary to PM Cares fund
नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सांसद के तौर पर अपना 2 साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया जबकि खेल जगत से जुड़े अन्य लोगों ने भी योगदान दिया। 
 
पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अपने ट्विटर पेज पर लोगों से इस महामारी से बचाव के लिए योगदान देने की अपील की। गंभीर ने कहा, ‘लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिए क्या कर सकता है। असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं। मैं अपना 2 साल का वेतन पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूं। आपको भी आगे आना चाहिए।’
 
गंभीर ने इससे पहले अपना एक माह का वेतन और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कोष से 1 करोड़ रुपए देने का फैसला किया था। कोविड-19 के कारण देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 2000 लोग संक्रमित हैं। विश्व भर में इस वायरस के कारण 40,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने भी ट्वीट करके 4 लाख रुपए 
देने की घोषणा की। श्रीधर ने ट्वीट किया, ‘गौरवांवित भारतीय नागरिक होने के नाते, यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं पीएम केयर्स फंड में 2 लाख रुपए, तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय में 1 लाख 50 हजार रुपए और छावनी बोर्ड सचिवालय में 50 हजार रुपए का योगदान देकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
 
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व कप में कई बार स्वर्ण पदक जीतने वाली राइफल निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने भी इस महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर्स कोष में 3 लाख रुपए और राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपए का योगदान दिया। भारतीय बैडमिंटन संघ ने भी 10 लाख रुपए दान में दिए।
ये भी पढ़ें
US Open ग्रैंड स्लैम तय समय पर 31 अगस्त से ही शुरू होगा