शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ganguly arrives at Belur Math with white T-shirt and black mask
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (20:16 IST)

सफेद टी-शर्ट और काला मास्क लगाकर बेलूर मठ पहुंचे गांगुली

सफेद टी-शर्ट और काला मास्क लगाकर बेलूर मठ पहुंचे गांगुली - Ganguly arrives at Belur Math with white T-shirt and black mask
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए 2000 किलो चावल दान किया। 
 
गांगुली ने ट्वीट किया, ‘25 साल के बाद बेलूर मठ आया हूं, जरूरतमंदों की मदद के लिए 2000 किलो चावल दे रहा हूं।’ पूर्व भारतीय कप्तान यहां सफेद टी-शर्ट और चेहरे पर काले रंग के मास्क में दिखे। उन्होंने यहां के पुजारियों के साथ गोल्फ कार्ट पर बैठ कर भ्रमण किया। 
 
गांगुली इससे पहले कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख रुपए का चावल दान दिया था। भारत में इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है जिसमें से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना का कहर : दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार विम्बलडन रद्द